Villagers Attack On Police Team: कहने को तो बिहार में शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद शराब पीने वालों और शराब बेचने वालों की खबरें आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। कई बार पुलिस इनके खिलाफ छापामारी (Raid) की कार्रवाई करती है, लेकिन अब तक इन पर लगाम नहीं कसी जा सकी है। कई बार तो शराब पीने और बेचने वाले उनको पकड़ने आई पुलिस पार्टी पर ही हमला बोल देते हैं। बुधवार की रात राज्य के बेगुसराय (Begusarai) में पुलिस को सूचना मिली की सूजा इलाके में शराब पीने वाले जुटे हैं और शराब बेची जा रही है। इस सूचना पर देर रात उत्पाद विभाग की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची तो वहां नशेड़ी और विक्रेता मौजूद मिले।
हमले में एक Constable भी घायल
टीम ने डोरा पासवान और प्रेम कुमार नाम के दो लोगों को 15 लीटर तारी के साथ मौके से पकड़ा। उन्हें गिरफ्तार करके जब पुलिस ले जाने लगी, तो मौके पर मौजूद ग्रामीण उनको छुड़ाने के लिए पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया। ईंट-पत्थर चलने पर पुलिस की गाड़ियों के शीशे टूट गए और एक सिपाही को मामूली चोटें आईं। इस दौरान पुलिस की गिरफ्त से प्रेम कुमार भाग निकला, जबकि डोरा पासवान को पुलिस बेगुसराय ले आई। शराबियों के इस दुस्साहस से वहां हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना से राज्य में शराबबंदी लागू होने पर भी सवाल खड़े हो गये हैं।
Opposition Parties शराबबंदी को ही बता रहीं गलत
फिलहाल पुलिस इस मामले में गिरफ्तार डोरा पासवान से पूछताछ कर रही है। हमलावरों की पहचान करने के लिए पुलिस की टीम मौके पर घेराबंदी करने में लगी है। राज्य में विपक्षी दल भी नीतीश सरकार के शराब बंदी नीति को गलत बता रहे हैं और इसको हटाने की मांग कर रहे हैं। सत्ताधारी गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल भी शराबबंदी के पक्ष में नहीं है, हालांकि आधिकारिक रूप से अब भी राज्य में शराब के पीने और बेचने पर रोक लगी है।
UP के बलिया में अपराधियों से मुठभेड़ में चार Police Men घायल
उधर, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के पुलिस और बिहार के दो अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। रसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बलिया-गाजीपुर राजमार्ग पर गश्त के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल से गाजीपुर की तरफ जा रहे दो लोगों को रोका तो उन्होंने पुलिस कर्मियों पर गोली चला दी।
वैस के मुताबिक, बदमाशों की चलाई गोली लगने से चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में सुनील नामक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया। वैस के अनुसार, पुलिस ने सुनील और उसके साथी मुकेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।