एनडीए सरकार में मंत्री पद नहीं मिलने के बाद जेडीयू और बीजेपी के सियासी रिश्तों में तल्खी साफ झलक रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि सबकुछ ठीक है। लेकिन इसके साथ-साथ केसी त्यागी का एक बयान सामने आ गया। उन्होंने कहा, ‘हमें मिला प्रस्ताव स्वीकार करने लायक नहीं था। ऐसे में हमने तय किया है कि जेडीयू कभी भी एनडीए कैबिनेट का हिस्सा नहीं बनेगी, यह हमारा अंतिम फैसला है।’
मोदी सरकार में मंत्री पद नहीं मिलने के बाद सियासी गर्माहट के बीच नीतीश कुमार ने भी मंत्रिमंडल का विस्तार किया। इस विस्तार में सिर्फ जेडीयू के ही विधायकों को जगह दी गई। इनमें बीजेपी विधायक शामिल नहीं थे। नीतीश ने कहा, ‘जेडीयू कोटे से कैबिनेट की सीटें खाली थीं, उन्हें भरा गया है। बीजेपी के साथ कोई समस्या नहीं है, सबकुछ ठीक है।’
National Hindi News, 02 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में विस्तार में 8 जेडीयू विधायकों अशोक चौधरी, नीरज कुमार, बीमा भारती, लक्ष्मेश्वर राय, संजय झा, रामसेवक कुशवाहा, नरेंद्र नारायण यादव और श्याम रजक को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
एनडीए सरकार में मंत्री पद नहीं मिलने के बाद जेडीयू और बीजेपी के सियासी रिश्तों में तल्खी साफ झलक रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि सबकुछ ठीक है। लेकिन इसके साथ-साथ केसी त्यागी का एक बयान सामने आ गया। उन्होंने कहा, 'हमें मिला प्रस्ताव स्वीकार करने लायक नहीं था। ऐसे में हमने तय किया है कि जेडीयू कभी भी एनडीए कैबिनेट का हिस्सा नहीं बनेगी, यह हमारा अंतिम फैसला है।'
कैबिनेट विस्तार के बाद नीतीश कुमार ने कहा, 'जेडीयू कोटे से कैबिनेट की सीटें खाली थीं, उन्हें भरा गया है। बीजेपी के साथ कोई समस्या नहीं है, सबकुछ ठीक है।'
नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में विस्तार में 8 जेडीयू विधायकों को मंत्री बनाया गया है। राज्यपाल लालजी टंडन ने अशोक चौधरी, नीरज कुमार, बीमा भारती, लक्ष्मेश्वर राय, संजय झा, रामसेवक कुशवाहा, नरेंद्र यादव और श्याम रजक को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अति पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वालीं बीमा भारती को एक बार फिर मंत्री बनाया गया है। उन्हें नीतीश कुमार के करीबियों में शुमार किया जाता है।
बिहार विधानसभा में जेडीयू के सचेतक और पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार को भी मंत्री बनाया गया है। वे 2008 से लगातार एमएलसी हैं।
2015 विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक बने लक्ष्मेश्वर राय को भी मंत्री बनाया जा रहा है। वे लोकहा से विधायक चुने गए थे। जेडीयू के प्रदेश महासचिव भी रहे हैं।
विधान परिषद में जेडीयू के एमएलसी संजय झा को भी मंत्री बनाया जा रहा है। नीतीश कैबिनेट विस्तार में शामिल आठ नेताओं में इनका भी नाम है।
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष और महागठबंधन सरकार में मंत्री रह चुके अशोक चौधरी को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जा रही है। वे कांग्रेस छोड़ने के बाद जेडीयू में आ गए थे।
नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार के लिए राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश के साथ-साथ डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी मौजूद हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन जिन 8 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। उनमें 75 फीसदी पिछड़ी जातियों के हैं।
नीतीश के मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बनाए जाने वाले जेडीयू के तीन नेताओं के नाम सामने आए हैं। इनमें नीरज कुमार और श्याम रजक के अलावा कांग्रेस छोड़कर आए अशोक चौधरी भी शामिल हैं।
Aurangabad: युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आने के महिला थाने की टीम जांच में जुटी। पीड़िता के बयान के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीवानः पुलिस लाइन में महिला कॉन्स्टेबल स्नेहा का शव मिलने के मामले में पुलिस हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है। सीवान एसपी नवीन चंद्र झा ने जांच टीम बनाई है। इस जांच के लिए एफएसएल टीम भी काम कर रही है।