बिहार में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसने 9 लोगों की जान ले ली है। बता दें कि हादसे के तुरंत बाद ही सभी लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और आस-पास के लोग कोशिश के बावजूद किसी को नहीं बचा सके। जानकारी के मुताबिक कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चश्मदीदों ने बताया है कि एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार ने पहले बाइक में टक्कर मारी और फिर खड़े कंटेनर में जा घुसी थी। बता दें कि हादसे में कार में बैठे 8 लोग और एक बाइक सवार की मौत हुई है।

बता दें कि कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पास एनएच-2 स्थित देवकली के पास हुआ है। इस खतरनाक हादसे के बाद NH-2 पर काफी लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि स्कॉर्पियो सासाराम की तरफ से वाराणसी की ओर जा रही थी।

ऐसे में स्कॉर्पियो जैसे ही देवकली गांव के समीप पहुंची, ड्राइवर का गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा था। ऐसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और फिर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई।

ऐसे में ट्रक से टक्कर लगते ही स्कॉर्पियो पलट गई। इस पूरे हादसे के चलते स्कॉर्पियो में सवार 8 लोगों और बाइक सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है। गौरतलब है कि कार हादसे के बाद एनएच-2 पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। इस हादसे की सूचना पाकर मोहनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

बिहार पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। जिला प्रशासन सभी मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटा हुआ है। मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।