बिहार में इस समय लू और चमकी बुखार (एईएस) के चलते मौतों का सिलसिला जारी है। इस बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह चमकी बुखार से होने वाली मौतों के बारे में राज्य के स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग के दौरान क्रिकेट स्कोर पूछते हुए दिख रहे हैं। वीडियो भी में मंगल पांडे को यह कहते सुना भी जा सकता है कि कितने विकेट आउट हुए हैं। जिसके बाद पीछे से आवाज आती है चार। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो 16 जून का बताया जा रहा है जब भारत -पाकिस्तान का मैच चल रहा था। बता दें कि इस वीडियो में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन और अश्विनी चौबे भी नजर आ रहे हैं। बिहार में अब तक चमकी बुखार से 120 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है।
#WATCH Bihar Health Minister Mangal Pandey asks for latest cricket score during State Health Department meeting over Muzaffarpur Acute Encephalitis Syndrome (AES) deaths. (16.6.19) pic.twitter.com/EVenx5CB6G
— ANI (@ANI) June 17, 2019
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में चमकी बुखार से अबतक मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के जिलों में करीब 120 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। जिसके चलते केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन और उनकी टीम ने बिहार के अस्पताल का मुआयना किया। इसके बाद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और हर्षवर्द्धन ने एक बैठक की। लेकिन इस महत्वपूर्ण बैठक का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंगल पांडेय भारत-पाकिस्तान का मैच का स्कोर पूछते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष ने उनपर हमला शुरू कर दिया।
बता दें कि 17 मई को को मंगल पांडेय गया में लू के शिकार मरीजों से मिलने जा रहे थे। लेकिन इस बीच औरंगाबाद में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और जन अधिकारी पार्टी लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार को घेर लिया और नारेबाजी करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए। इस दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हो गई। बता दें कि बिहार में अब तक गर्मी से 78 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं।