Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव की सरगर्मी अब तेज हो चुकी है और प्रचार भी जोरों पर है। बात चाहे एनडीए की हो या महागठबंधन की, सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है। सोशल मीडिया पर अब एक नए मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। असल में, बीजेपी सांसद रवि किशन और राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है।
हाल ही में एक बयान में रैली को संबोधित करते हुए रवि किशन ने कहा था कि “बिहार अब जंगलराज की ओर वापस नहीं जाने वाला।” रवि किशन यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे खेसारी लाल पर निशाना साधते हुए कहा कि “पहले वह हिंदुत्व के नाम पर भोजपुरी इंडस्ट्री में आगे बढ़े, लेकिन अब उसी तर्ज़ पर काम नहीं कर पा रहे।” रवि किशन ने यह भी कहा कि “छोटा भाई भी अगर अधर्मी हुआ तो बाण चलाना पड़ेगा।”
बीजेपी सांसद ने यह बयान भी दिया कि “खेसारी फिल्मों में एक्टिंग कर सकते हैं, लेकिन असल राजनीति सिर्फ ड्रामों से नहीं चलती।” इसके बाद खेसारी लाल यादव ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि “रवि किशन को ज़मीन की हकीकत समझनी चाहिए। भाजपा नेताओं पर झूठे वादों के आरोप लग रहे हैं। बिहार की जनता अब सिर्फ भाषणों में नहीं आने वाली।” खेसारी के मुताबिक “फैसला अब सिर्फ काम के दम पर होगा।”
जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। बिहार चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
