बिहार में एनडीए को प्रचंड जीत मिली है। शाम 5 बजे तक के रुझानों के अनुसार एनडीए 203 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं महागठबंधन महज 34 सीटों पर आगे है। कई सीटों पर नतीजे भी आने लगे हैं। बिहार की छपरा विधानसभा सीट पूरे चुनाव के दौरान चर्चा में रही। यहां से राजद के टिकट पर शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव चुनाव लड़ रहे हैं।
खेसारी लाल यादव चल रहे पीछे
हालांकि खेसारी लाल यादव की सीट पर 28 राउंड की काउंटिंग होनी है और 13 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। खेसारी लाल यादव 7739 वोट से पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर बीजेपी की छोटी कुमारी 44773 वोट पाकर पहले नंबर पर हैं जबकि राजद के खेसारी लाल यादव 37034 वोट पाकर दूसरे नंबर पर हैं।
मुझे केवल भगवान पर भरोसा- खेसारी
वहीं 13 राउंड तक पीछे चलने पर जब पत्रकारों ने खेसारी लाल यादव से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे केवल भगवान पर भरोसा है और किसी पर नहीं। खेसारी लाल यादव ने कहा कि जनता हमेशा अच्छी होती है, वह कभी खराब नहीं होती है और मैं हमेशा जनता के बीच रहता हूं। खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं हमेशा यही पर रहूंगा।
