Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार चुनाव में दूसरे चरण का प्रचार जोरों पर चल रहा है। आज प्रचार का आखिरी दिन है। दूसरे फेज में बिहार की 122 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तेजस्वी यादव तक, नीतीश कुमार से लेकर राहुल गांधी तक — सभी जमीन पर सक्रिय हैं और लगातार चुनावी रैलियां हो रही हैं।
पहले चरण की बंपर वोटिंग के बाद से ही सियासी दलों के बीच हलचल तेज हो गई है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि आखिर बिहार की जनता का इस बार मिजाज क्या है। बिहार का मिजाज 14 नवंबर को सामने आएगा। लेकिन इस चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए जनसत्ता के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए।
Bihar Election 2025 LIVE: चुनाव आयोग पर भड़के सहनी
VIP प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, “चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए कि क्या हो रहा है… सभी जानते हैं कि विजय चौधरी नीतीश कुमार के बेहद करीबी हैं और वह अपने क्षेत्र में सभी वैध-अवैध काम करवाते हैं
Bihar Election 2025 LIVE: राजद का एनडीए पर तंज
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “NDA के नेता मुगालते में है, 14 नवंबर को जब महागठबंधन भारी जीत हासिल करेगा तो शाम की गाड़ी से सभी बिहार छोड़ देंगे
Bihar Election 2025 LIVE: तेज प्रताप ने बढ़ी सुरक्षा पर क्या कहा
जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, “मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि मुझे खतरा है। ये लोग मुझे मरवा भी देंगे। सब दुश्मन लगे हुए हैं
Bihar Election 2025 LIVE: सीएम मोहन यादव प्रचार करने उतरे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मैं बिहार चुनाव में हमारे NDA उम्मीदवारों के लिए लगातार प्रचार कर रहा हूं। आज मुझे माता जानकी की जन्मस्थली पर जाने का अवसर मिला
Bihar Election 2025 LIVE: क्या बोले मुरलीधर मोहोल?
केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता ने एक बार फिर NDA सरकार में अपना विश्वास जताया है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बहुत अच्छे काम हुए हैं
Bihar Election 2025 LIVE: प्रचार का आखिरी दिन
आज दूसरे चरण के मतदान के प्रचार का आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तेजस्वी यादव तक, सभी की ताबड़तोड़ रैलियां होनी हैं।
