Bihar Assembly Elections 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए और महागठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों में मंथन जारी है। बिहार से आ रही खबरों के मुताबिक, महागठबंधन और एनडीए दोनों ने सीट शेयरिंग का फार्मूला तैयार कर लिया है और अब इस बारे में ऐलान होना बाकी है। इस बार बिहार विधानसभा का चुनाव दो चरणों में हो रहा है। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी जबकि दूसरे चरण की 11 नवंबर को। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।

दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बिहार चुनाव को लेकर पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक हुई जबकि पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी की बैठक हुई। सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच भी बातचीत हुई है। 

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपने लिए दूसरी सीट तलाश रहे हैं। 

पढ़िए, बिहार चुनाव से जुड़ी हर खबर जनसत्ता के इस लाइव ब्लॉग में। 

Live Updates
15:05 (IST) 11 Oct 2025

Bihar Election 2025 LIVE Updates: तेज प्रताप यादव बोले- मैं महुआ से चुनाव लड़ूंगा

जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने कहा, "आप देख सकते हैं कि मेरी पार्टी को किस तरह का समर्थन मिल रहा है। इतने सारे लोग बिना बुलाए भी आ रहे हैं... मैं परसों अपने उम्मीदवारों की घोषणा करूंगा... परसों जोरदार ऐलान होगा... मैं महुआ से चुनाव लड़ूंगा।"

https://twitter.com/i/status/1976932165440225718

15:03 (IST) 11 Oct 2025

Bihar Election 2025 LIVE Updates: जनता जो भी तय करेगी, वही होगा- प्रशांत किशोर

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "हम राघोपुर जाएंगे और उन सभी साथियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठेंगे जिन्होंने वहां राजद के वर्चस्व के खिलाफ जन सुराज का संदेश घर-घर पहुंचाया है; हम लोगों से मिलेंगे ताकि कल जब केंद्रीय समिति की बैठक हो, तो उनके विचारों को शामिल किया जा सके... मैं यह समझने की कोशिश करूंगा कि वहाँ कौन सा व्यक्ति सबसे उपयुक्त है जिसे पार्टी चुनाव लड़ने के लिए उपयुक्त मानती है... जनता जो भी तय करेगी, वही होगा।"

https://twitter.com/i/status/1976929506410524834

15:01 (IST) 11 Oct 2025

Bihar Election 2025 LIVE Updates: इंडिया गठबंधन में कोई विवाद नहीं

दिल्ली में एनडीए की बैठक पर कांग्रेस नेता मनोज कुमार ने कहा, "एनडीए में घालमेल है... बिहार 20 सालों से बदहाल है, स्वास्थ्य और शिक्षा की हालत बेहद खराब है... सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में भारी घोटाला हुआ है। मैं मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि यह घोटाला किसके राज में हुआ? आप हमेशा जंगलराज की बात करते हैं… इंडिया गठबंधन में किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है। हम पूरी मजबूती से साथ खड़े हैं।"

https://twitter.com/i/status/1976924255964242091

14:18 (IST) 11 Oct 2025

Bihar Election 2025 LIVE Updates: सीट शेयरिंग पर कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने NDA में सीटों के बटवारे पर कहा, "सीटों पर बातचीत अभी अधूरी है। कई जगह खबर चलाई जा रही है कि सीटों पर सहमति से बात हो चुकी है लेकिन यह सच्चाई नहीं है।

14:09 (IST) 11 Oct 2025

Bihar Election 2025 LIVE Updates: आरजेडी की अहम बैठक

राबड़ी आवास पर सीट शेयरिंग को लेकर आरजेडी की अहम बैठक हो रही है। खबर है कि सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो चुका है।

14:06 (IST) 11 Oct 2025

Bihar Election 2025 LIVE Updates: कांग्रेस नेता ने ली चुटकी

कांग्रेस नेता मनोज कुमार ने दिल्ली में NDA की बैठक पर कहा, "NDA में झमेला फंसा हुआ है... बिहार में 20 साल की बदहाली रही, स्वास्थ्य और शिक्षा का हाल बेहाल है... सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत बहुत बड़ा घोटाला किया गया है।

14:05 (IST) 11 Oct 2025

Bihar Election 2025 LIVE Updates: चिराग ने क्या बोला?

सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान ने कहा है कि उन्हें इस पर कुछ नहीं बोलना है, जो फैसला होगा वो बाद में होगा।

12:21 (IST) 11 Oct 2025

Bihar Election 2025 LIVE Updates: सम्राट चौधरी ने दिए संकेत

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने NDA की बैठक पर कहा, " सभी पार्टियों से वार्ता लगभग समाप्ती की ओर है... पार्टी के अंदर मंथन चल रहा है और जल्द ही सब बातें आपके सामने आ जाएंगी... कोई नाराज नहीं है। सभी ने अपनी-अपनी बातें रखी हैं... सब खुश हैं

12:20 (IST) 11 Oct 2025

Bihar Election 2025 LIVE Updates: बीजपेी बिहार अध्यक्ष ने क्या कहा?

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने NDA की बैठक पर कहा, "...सोशल मीडिया में (NDA दल के बीच सीट बटवारे को लेकर) संख्या चला दी गई कि अलग-अलग दलों के बीच ये संख्या निर्धारित हुई है जबकि ये जिम्मेदारी और अधिकार पांचों दलों के नेताओं का है, जो मिलकर इसकी घोषणा करेंगे।

12:18 (IST) 11 Oct 2025

Bihar Election 2025 LIVE Updates: पवन सिंह का ऐलान

भाजपा नेता पवन सिंह ने ट्वीट कर कहा, "मैं पवन सिंह अपने भोजपुरी समाज को सूचित करना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी में शामिल नहीं हुआ हूं और न ही मेरा विधानसभा चुनाव लड़ने का इरादा है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।

12:17 (IST) 11 Oct 2025

Bihar Election 2025 LIVE Updates: रंजीत रंजन क्या बोलीं?

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, "मुझे लगता है कि NDA के अंदर बहुत रस्सा-कस्सी चल रही है। हम अपना काम बहुत शांति से कर रहे हैं... लेकिन वहां(NDA) बहुत ज़्यादा सिर फुटव्वल चल रहा है। चिराग पासवान कुछ कह रहे हैं, जीतन राम मांझी कुछ और कह रहे हैं तो वहां बहुत रस्सा कस्सी हैं

12:16 (IST) 11 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे एनडीए दल

सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार चुनाव में जेडीयू 103 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, बीजेपी 102, चिराग की पार्टी 25, मांझी की पार्टी 7 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 5 सीटों पर लड़ेगी।

12:15 (IST) 11 Oct 2025

Bihar Election 2025 LIVE Updates: बीजेपी की बैठक शुरू

दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए हैं। चर्चा है कि सीट शेयरिंग पर मुहर लग सकती है।