Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Updates: बिहार चुनाव में पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो चुकी है, दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए जोरदार चुनाव प्रचार चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राहुल गांधी से लेकर तेजस्वी यादव तक, सभी नेता बड़े वादे कर रहे हैं, रोड शो कर रहे हैं और वोटरों को लुभाने की कोशिश में लगे हैं।
पहले चरण की वोटिंग बता रही है कि बिहार में इस बार मतदान सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ देगा। पहले फेज में 65.8 फीसदी मतदान हुआ है, ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सभी पार्टियां इसे अपने पक्ष में बता रही हैं। अब दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर सरगर्मी तेज है। यहां जानते हैं बिहार चुनाव से जुड़ा हर अपडेट-
Bihar Election 2025 LIVE: तेजस्वी का बड़ा ऐलान
तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए एक जनसभा में कहा है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो राज्य में सभी किसानों को मुफ्त में सिंचाई की बिजली दी जाएगी।
