Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार चुनाव में पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो चुकी है, दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए जोरदार चुनाव प्रचार चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राहुल गांधी से लेकर तेजस्वी यादव तक, सभी नेता बड़े वादे कर रहे हैं, रोड शो कर रहे हैं और वोटरों को लुभाने की कोशिश में लगे हैं।

पहले चरण की वोटिंग बता रही है कि बिहार में इस बार मतदान सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ देगी। पहले फेज में 64 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है, ये अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। सभी पार्टियां इसे अपने पक्ष में बता रही हैं। अब दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर सरगर्मी तेज है। यहां जानते हैं बिहार चुनाव से जुड़ी हर अपडेट-

Live Updates
16:21 (IST) 7 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: राजद और कांग्रेस के गुब्बारे फूट गए- नरेंद्र मोदी

बिहार के भभुआ में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब ये चुनाव शुरू हुए थे, तब राजद और कांग्रेस बहुत उत्साहित थे… कल के पहले चरण के बाद, उनके गुब्बारे पूरी तरह से फूट गए हैं… राजद और कांग्रेस ने बिहार के युवाओं को गुमराह करने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनकी सारी योजना विफल रही। इसका एक बड़ा कारण है: बिहार के जागरूक युवा। बिहार के युवा राजद और कांग्रेस के इरादों को देख रहे हैं।”

16:15 (IST) 7 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE: स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात है सीएपीएफ- एसएसपी

पहले चरण के मतदान के बाद ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर पटना के एसएसपी कार्तिक शर्मा ने कहा, “स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सीएपीएफ द्वारा की जा रही है। मतगणना के दिन, तीन स्तरीय सुरक्षा के अलावा जिला पुलिस द्वारा एक और सुरक्षा लेयर जोड़ी जाएगी।”

16:12 (IST) 7 Nov 2025
Bihar Election 2025 LIVE: आपने बिहार में जंगलराज देखा होगा- योगी आदित्यनाथ

बिहार के पश्चिम चंपारण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज का दिन बहुत शुभ है। भारत के राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे हो गए हैं… आपने बिहार में जंगलराज देखा होगा। जिन लोगों ने 2005 से पहले बिहार में जंगलराज, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और अराजकता देखी है, मैं उनसे अपील करता हूं कि वे अपनी वर्तमान पीढ़ी को इसके बारे में बताएं। यह लालटेन का समय नहीं है। नीतीश कुमार के नेतृत्व और प्रधानमंत्री मोदी के विजन के तहत, बिहार एलईडी लाइटिंग के माध्यम से सुशासन की एक मजबूत नींव रखने की दिशा में आगे बढ़ा है।”

14:43 (IST) 7 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: पीएम मोदी का तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “कल हमने जंगलराज और सुशासन के बीच का अंतर देखा। कल बिहार के दलित, महादलित, पिछड़े और अति पिछड़े सभी ने बिना किसी रोक-टोक के वोट डाला

14:43 (IST) 7 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: पीएम मोदी की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…जंगलराज वाले पहले से ही बच्चों को रंगदार बनाने की बात कर रहे हैं, वो खुलेआम ऐसा कर रहे हैं। ये लोग खुलेआम ऐलान कर रहे हैं कि ‘अगर भैया की सरकार आई तो कट्टा, दुनाली, फिरौती, रंगदारी, यही सब चलेगा।

13:59 (IST) 7 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: चिराग जीत के प्रति आश्वस्त

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “जो लोग बदलाव का दावा कर रहे हैं, उन्हें मैं याद दिलाना चाहूंगा कि 2005 में NDA की सरकार बनने के बाद 2010 में भी इसी तरह वोटिंग हुई थी और हमारी सीटें बढ़ी थीं।

13:58 (IST) 7 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: मुकेश सहनी ने ली चुटकी

VIP प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, “NDA एक-दो दिन खुश रहना चाहता है तो रहे… वोटिंग प्रतिशत नहीं बढ़ा है, पुराने पैटर्न पर ही है… फिलहाल, अगर वे (NDA) खुश रहना चाहते हैं तो रहे, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी।

13:58 (IST) 7 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: कांग्रेस बोली- जन क्रांति हुई है

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “भाजपा वाले हमेशा कहते रहे हैं कि जब ज्यादा पोलिंग हो वो एंटी इनकंबेंसी का वोट होता है। आज पलट क्यों रहे हैं? ये सच्चाई है कि बिहार में NDA सरकार के खिलाफ एक जन क्रांति हुई है।

13:57 (IST) 7 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का बड़ा दावा

JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान पर कहा, “…लोग बहुत उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं, अब तक का सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया है। वे वर्तमान सरकार को जारी रखना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने पिछली सरकारों का पिछला रिकॉर्ड देखा है

13:56 (IST) 7 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: बिहार में सीएम योगी की रैली

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं युवाओं से कहूंगा कि किसी के बहकावे में आने की आवश्यकता नहीं है। ये नौकरी क्या देंगे जो आपकी जमीन हड़प लिए।

13:56 (IST) 7 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: पहले चरण की वोटिंग पर बोले प्रधान

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा, “NDA को बहुत बड़ा जनादेश मिलने वाला है। पहले चरण के वोटिंग ने इसे प्रमाणित किया है। ये नई आकांक्षाओं की पूर्ति करने का मतदान दर है

13:55 (IST) 7 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: अमित शाह का वादा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “पिछले 10 सालों में, प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में सड़कों, पुलों, इथेनॉल कारखानों और चीनी मिलों का एक बुनियादी ढांचा तैयार किया है। अगले पांच साल बिहार को पूरी तरह से विकसित बनाने पर केंद्रित होंगे

13:54 (IST) 7 Nov 2025

Bihar Election 2025 LIVE: तेजस्वी का बड़ा ऐलान

तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए एक जनसभा में कहा है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो राज्य में सभी किसानों को मुफ्त में सिंचाई की बिजली दी जाएगी।