बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ चुकी है, जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, समीकरण भी उतनी ही तेजी से बदल रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग के लिए प्रचार थम गया है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ने 5 साल तक अपने अफसरों के जरिए बिहार को लुटवाया और अब 5, 10 हजार रुपये दे रहे हैं।
बिहार की गलियों में अनंत सिंह की गिरफ्तारी का मुद्दा भी तूल पकड़ रहा है। उनके लिए प्रचार करना भी कई नेताओं के लिए भारी पड़ चुका है। सम्राट चौधरी और ललन सिंह पर तो केस दर्ज हुआ है। बिहार चुनाव की हर घटना, हर खबर, हर समीकरण समझने के लिए जनत्ता के इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए-
Bihar Election 2025 LIVE: नीतीश की कहां-कहां रैली?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आज भागलपुर में रैली होनी है। इसके अलावा गोपालपुर, कहलगांव और सुल्तानगंज में भी उनके चुनावी कार्यक्रम होने हैं।
Bihar Election 2025 LIVE: तेज प्रताप जाएंगे राघोपुर?
तेज प्रताप यादव आज राघोपुर जा सकते हैं, माना जा रहा है कि वे तेजस्वी के खिलाफ प्रचार कर सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार दोनों भाइयों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
Bihar Election 2025 LIVE: अमित शाह की तीन रैली
गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी में उनकी जनसभा होनी हैं।
Bihar Election 2025 LIVE: पीएम मोदी का ताबड़तोड़ प्रचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो बड़ी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। वे कटिहार में एनडीए के लिए प्रचार करते दिखेंगे। रविवार को पीएम मोदी का पटना में एक बड़ा रोड शो भी हुआ था।
