बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ चुकी है, जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, समीकरण भी उतनी ही तेजी से बदल रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग के लिए प्रचार थम गया है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ने 5 साल तक अपने अफसरों के जरिए बिहार को लुटवाया और अब 5, 10 हजार रुपये दे रहे हैं।
बिहार की गलियों में अनंत सिंह की गिरफ्तारी का मुद्दा भी तूल पकड़ रहा है। उनके लिए प्रचार करना भी कई नेताओं के लिए भारी पड़ चुका है। सम्राट चौधरी और ललन सिंह पर तो केस दर्ज हुआ है। बिहार चुनाव की हर घटना, हर खबर, हर समीकरण समझने के लिए जनत्ता के इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए-
Bihar Election 2025 LIVE: नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर का बड़ा हमला
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "नीतीश कुमार ने पिछले 5 सालों तक अपने अधिकारियों का इस्तेमाल बिहार को लूटने के लिए किया और अब जब चुनाव आ गए हैं, तो वह राज्य के लिए महिलाओं को 5,000-10,000 रुपये दे रहे हैं। अगर वोट मोहनिया, रोहतास और पटना से लिए जाएं, तो कारखाने बिहार या गुजरात में लगाए जाएं?
Bihar Election 2025 LIVE: अगर ओसामा जीता तो ये हिंदुओं की हार होगी- हिमंता
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को बिहार के सीवान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि बिहार के सीवान जिले की रघुनाथपुर विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी ओसामा शहाब जीतते हैं तो यह ‘हिंदुओं की हार’ होगी। उन्होंने यह भी कहा कि बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का नाम ओसमा बिन लादेन के नाम से मिलता है।
Bihar Election 2025 LIVE: चंपारण जिले ने जंगलराज को नजदीक से देखा है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "चंपारण जिले ने जंगलराज को नजदीक से देखा है। 9-9 लोगों की हत्या इसी जिले में हुई थी। अपहरण, फिरौती, खून सहित कई प्रकार की आपराधिक घटनाओं से बिहार की भूमि लहू-लुहान रही। वही जंगलराज कपड़े, भेस और चेहरा बदलकर वापस आ रहा है। इसे रोकने का काम आप लोगों को करना है।"
Bihar Election 2025 LIVE: बेटियां बिना डर के काम कर रही हैं- पीएम मोदी
NDA की महिला कार्यकर्ताओं से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "जंगलराज के दौर में बेटियों का बाहर निकलना मुश्किल था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज रात के समय में भी अस्पतालों में, रेलवे स्टेशनों पर, अनेक जगहों पर बेटियां बिना डर के काम कर रही हैं। बिहार की महिलाएं जंगलराज के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं। उन्होंने ठान लिया है कि जंगलराज की वापसी कभी नहीं होने देंगी। इसलिए जंगलराज वाले बिहार की महिलाओं को तरह तरह के झूठ बोलने में जुटे हैं।"
Bihar Election 2025 LIVE: नमो ऐप के जरिए पीएम मोदी ने महिलाओं से की बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के जरिए महिलाओं से बातचीत की। बिहार भाजपा कार्यकर्ता शोभा सिंह ने कहा, "हम उनके संदेश पर काम कर रहे हैं, जैसा कि आप जानते हैं, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और कार्यकर्ताओं की पार्टी मानी जाती है, और तेजस्वी यादव ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं के समर्पण को स्वीकार किया। पूरे बिहार से लोग हमारे उम्मीदवार का समर्थन करने और भाजपा-एनडीए गठबंधन को वापस लाने के लिए यहां आए हैं, और हमें पूरा विश्वास है कि हम इस चुनाव को पूर्ण बहुमत से जीतेंगे।"
Bihar Election 2025 LIVE: नड्डा का आश्वासन
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "...महिला रोज़गार योजना के तहत महिलाओं को 10,000 रुपये मिले या नहीं? चुनाव के बाद आपके बैंक खाते में 2,00,000 रुपये जमा किए जाएंगे ताकि आप स्वरोज़गार से जुड़ सकें।
Bihar Election 2025 LIVE: केशव प्रसाद मौर्य बोले- मोदी के साथ जनता का विश्वास
उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "बिहार विधानसभा का चुनाव NDA के पक्ष में पूरी तरह से मूड चुका है। पीएम मोदी और नीतीश कुमार के प्रति बिहार के लोगों का विश्वास और भरोसा है
Bihar Election 2025 LIVE: विवादित वीडियो के बाद फंसे ललन सिंह
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का गरीबों को लेकर एक वीडियो वायरल है। उस वीडियो के बाद चुनाव आयोग भी एक्शन मोड में है और उनके जवाब मांगा गया है। जेडीयू दावा कर रही है कि वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।
Bihar Election 2025 LIVE: शाह का बड़ा ऐलान
गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा में एक रैली के दौरान बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में डिफेंस कॉरिडोर बनाया जाएगा। रेलवे और सड़क का जाल बिछाया जाएगा।
Bihar Election 2025 LIVE: अनुराग ठाकुर का महागठबंधन पर वार
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "बिहार की जनता को जागरूक होना है, लालू परिवार ने कभी महिलाओं का भला नहीं किया... आज भी NDA सरकार जो 1 करोड़ 45 लाख महिलाओं को 10,000 रुपये दे रही है, RJD और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसे रोकने का अनुरोध किया है। इसका मतलब है कि वे नहीं चाहते कि महिलाओं को पैसा मिले
Bihar Election 2025 LIVE: सीएम योगी का रोड शो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा में रोड शो किया है। पहले चरण में इस सीट पर वोटिंग होनी है।
Bihar Election 2025 LIVE: राजनाथ सिंह ने क्या दावा किया?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राघोपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जब केंद्र में कांग्रेस-राजद यानि UPA सरकार थी, तो उन्होंने बिहार के लिए 10 साल में केवल 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जब से हमारी सरकार सत्ता में आई है, हमने बिहार के विकास के लिए 15 लाख करोड़ रुपये दिए हैं।
Bihar Election 2025 LIVE: तेजस्वी का बड़ा ऐलान
राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "माई-बहन मान योजना के तहत 14 जनवरी को एक साल का यानी 30,000 रुपए सीधे खातों में डालेंगे। सभी सरकारी कर्मचारियों का होम कैडर से 70 किलोमीटर की दायरे में ही ट्रांसफर पोस्टिंग हम लोग कराएंगे।
Bihar Election 2025 LIVE: मीसा भारती का बड़ा दावा
RJD नेता मीसा भारती ने कहा, "हमें अपार समर्थन मिल रहा है, तेजस्वी को बिहार के बेरोजगार भाइयों का समर्थन मिल रहा है क्योंकि हम मुद्दों पर चुनाव में जा रहे हैं। हम युवाओं की बात कर रहे हैं, महिलाओं की बात कर रहे हैं
Bihar Election 2025 LIVE: नौकरियों पर बोले मनोज झा
RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "ये वही लोग हैं जो कहते थे कि इतनी नौकरियां नहीं मिल सकती। 2020 में हुआ। शर्म आनी चाहिए, आप कर नहीं पाते और करने वाले को भी इनकार करते हैं
Bihar Election 2025 LIVE: बीजेपी का लालू परिवार पर तंज
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "लालू यादव और उनका परिवार विश्वास में नहीं बल्कि अति आत्मविश्वास में है क्योंकि उन्हें पता है कि नतीजे तो उनके पक्ष में आने वाले नहीं हैं इसलिए दिखावा कर रहे हैं कि फलां तारीख को शपथ लेंगे, यह योजना देंगे
Bihar Election 2025 LIVE: ललन सिंह-सम्राट चौधरी पर केस दर्ज
बिहार की गलियों में अनंत सिंह की गिरफ्तारी का मुद्दा भी तूल पकड़ रहा है। उनके लिए प्रचार करना भी कई नेताओं के लिए भारी पड़ चुका है। सम्राट चौधरी और ललन सिंह पर तो केस दर्ज हुआ है।
Bihar Election 2025 LIVE: प्रचार का अंतिम दिन
पहले चरण की वोटिंग के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है। तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है, पीएम मोदी भी ताबड़तोड़ प्रचार करने वाले हैं।
Bihar Election 2025 LIVE: पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी करेंगे एनडीए की महिला कार्यकर्ताओं से बात
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एनडीए की महिला कार्यकर्ताओं से बात करेंगे।
Bihar Election 2025 LIVE: बाहुबली रीतलाल के लिए लालू ने किया प्रचार
3 नवंबर को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दानापुर में एक रोड शो किया। पिछले कुछ सालों से लालू यादव कम ही चुनाव प्रचार में दिखाई देते हैं। हालांकि सोमवार को लालू यादव ने दानापुर से आरजेडी प्रत्याशी रीत लाल यादव के लिए चुनाव प्रचार किया। रीत लाल यादव अभी जेल में बंद हैं।
Bihar Election 2025 LIVE: युवा IPS अपराजित लोहान को मिली मोकामा की कमान
बिहार की मोकामा विधानसभा सीट सबसे चर्चित सीट बन गई है। मोकामा में ही दुलारचंद यादव की हत्या हुई थी। प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग को हटा दिया है। वहीं उनकी जगह 2020 बैच के युवा आईपीएस अधिकारी अपराजित लोहान को पटना ग्रामीण एसपी के पद की जिम्मेदारी मिली है।
Bihar Election 2025 LIVE: 14 नवंबर आ रहा है, सब साफ हो जाएगा- यूपी बीजेपी विधायक अदिति सिंह
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के सरकार बनाने वाले बयान पर यूपी बीजेपी विधायक अदिति सिंह ने कहा, "अब ज्यादा समय नहीं बचा है, 14 नवंबर आ रहा है, सब साफ हो जाएगा। आप सभी बधाई के पात्र हैं कि आपने पहले भी एनडीए सरकार चुनी और आगे भी चुनते रहेंगे।"
Bihar Election 2025 LIVE: सीएम योगी का लालू परिवार पर निशाना
बिहार के दीघा में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, "जिन लोगों ने बिहार के लिए पहचान का संकट पैदा किया है, वही लोग आज महागठबंधन के रूप में एक साथ आए हैं। बांग्लादेशी घुसपैठियों को जाति सेना बनाकर और हिंदू को हिंदू के खिलाफ खड़ा करके पूरे बिहार में अराजकता फैलाने की खुली छूट दी गई। 1992 से 2005 के बीच बिहार में शुरू हुई इस प्रवृत्ति ने बिहार के लिए पहचान का संकट पैदा कर दिया।"
Bihar Election 2025 LIVE: सीएम योगी ने की जनसभा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "1992 से लेकर 2005 तक बिहार में 6 बजे के बाद कर्फ्यू जैसा माहौल हो जाता था। पटना हाई कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि बिहार में सरकार का संचालन गुंडों के द्वारा हो रहा है
Bihar Election 2025 LIVE: अवधेश प्रसाद का मोदी से सवाल
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "इसकी(NDA के मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर नीतीश कुमार के नाम की) घोषणा करने में क्या समस्या है? क्या घोषणा हुई? प्रधानमंत्री आए और उस बैठक में नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए, क्या कारण है?
Bihar Election 2025 LIVE: तेज प्रताप का तेजस्वी पर वार
जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, "कल वे(तेजस्वी यादव) महुआ गए थे और वहां का विधायक महुआ के लोगों पर लाठीचार्ज कराया। सामाजिक न्याय की बात करते हैं और गरीब जनता को पिटवा रहे हैं... राघोपुर में मेरा कार्यक्रम है। राघोपुर में 2 जगह हेलीकॉप्टर उतारेंगे।"
Bihar Election 2025 LIVE: चिराग का राहुल पर वार
चिराग पासवान ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, "क्या कोई मौजूदा प्रधानमंत्री के बारे में इस तरह की बात कह सकता है? हर कोई जानता है कि हमारे प्रधानमंत्री में निर्णय लेने की क्षमता है और ऐसी बातें कांग्रेस और महागठबंधन के लोगों को तो नहीं ही करनी चाहिए, जहां पर सारे फैसले एक ही जगह से लिए जाते हैं चाहें कोई किसी भी पद पर हो
Bihar Election 2025 LIVE: रवि किशन का राहुल पर तंज
भाजपा सांसद रवि किशन ने राहुल गांधी के मछली पकड़ने वाले वीडियो पर कहा, "उनके हाथ कल जितनी मछली लगी हैं उससे कम ही वोट उन्हें मिलेंगी। हम वोट पकड़ रहे हैं, वो मछली पकड़ रहे हैं। हम लोगों से जाकर मिल रहे हैं।
Bihar Election 2025 LIVE: भाजपा सांसद अशोक कुमार यादव की सफाई
केवटी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान दिए गए अपने बयान पर, भाजपा सांसद अशोक कुमार यादव ने कहा, "मेरा कहना था कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार हर वर्ग के लिए काम करते हैं... और यदि हम सभी के लिए काम करते हैं तो चुनाव में हमारी अपेक्षा रहती है कि हमें सभी वर्गों का मत मिले।
Bihar Election 2025 LIVE: बीजेपी का लालू पर तंज
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "राहुल गांधी मछली मारते रहें, कुछ होने वाला नहीं है। बिहार प्रधानमंत्री मोदी के साथ है। बिहार के लोग NDA को वोट दे रहे हैं और हम सरकार बना रहे हैं

