बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ चुकी है। एनडीए ने सभी 243 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है। दूसरी तरफ महागठबंधन ने अभी तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तो तैयार नहीं किया है लेकिन कांग्रेस ने 48 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश सहनी की पार्टी को महागठबंधन में 15 सीटें मिल सकती हैं।
बिहार चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी तो वहीं दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। चुनाव नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।
तेजस्वी युवाओं को सपना दिखा रहे हैं तो नीतीश भी महिला वोटबैंक को फिर साधने की कोशिश में लगे हैं। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी बड़े दावे कर रहे हैं।
बिहार चुनाव की हर खबर जानिए जनसत्ता के लाइव ब्लॉग के जरिए।
Bihar Election 2025 LIVE: एनडीए बहुमत की ओर बढ़ रहा- राजीव प्रताप रूडी
बिहार चुनाव पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, “अमित शाह आज छपरा आए। वह मेरे गांव आए और छपरा से बिहार में अपने अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार का मानक यहीं से तय होता है… बिहार की जनता नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरी तरह तैयार है। एनडीए बहुमत की ओर बढ़ रहा है।”
Bihar Election 2025 LIVE: नीतीश के नेतृत्व में बनेगी एनडीए सरकार- सैयद जफर इस्लाम
बीजेपी नेता सैयद जफर इस्लाम ने कहा, “विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। वे जनता का विश्वास खो चुके हैं। वे संघर्ष कर रहे हैं, इसलिए वे मुद्दे बनाने की कोशिश कर रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहे हैं; वह हमारे नेता हैं और हम उनके नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाएंगे।”
Bihar Election 2025 LIVE: बिहार में फिर से बनेगी एनडीए की सरकार- सुनीता दुग्गल
बीजेपी नेता और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा, “…अगर मैं बिहार के लोगों, खासकर महिलाओं की बात करूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के प्रति उनकी भावनाएं चुनावों में साफ़ दिखाई देंगी। दोनों ने महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है… चाहे महिलाओं को शौचालय देने की बात हो या उनके जनधन खाते खोलने की बात हो, या फिर सीधे डीबीटी के ज़रिए उनके खातों में पैसे डालने की बात हो, इन सबका जो लाभ उन्हें मिला है, उससे लोगों में ज़बरदस्त उत्साह है और मुझे पूरी उम्मीद है कि यहां फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।”
Bihar Election 2025 LIVE: एकजुट है एनडीए- नितिन नबीन
राज्य मंत्री और बांकीपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नितिन नबीन ने कहा, “एनडीए की टीम एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रही है और हम 2025 का चुनाव जीतने की प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं।”
Bihar Election 2025 LIVE: एनडीए को मिलेगी और बड़ी जीत- भाजपा सांसद रवि किशन
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “दरभंगा की धरती बहुत खुश है कि उनका मखाना अब पूरी दुनिया में बिकेगा और इसकी कीमत डॉलर और पाउंड में होगी… इस बार, एनडीए सरकार की पिछले चुनावों की तुलना में इस चुनाव में और भी ऐतिहासिक जीत होगी।”
Bihar Election 2025 LIVE: आपस में ही लड़ रहे हैं महागठबंधन में शामिल दल- सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने कहा, “पूरा बिहार इस बात को लेकर असमंजस में है कि महागठबंधन क्या कर रहा है। वे आपस में ही लड़ रहे हैं। वे एक ही सीट पर दो उम्मीदवार भी उतार रहे हैं।”
Bihar Election 2025 LIVE: जेडीयू ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
जेडीयू ने बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी नेता संजय कुमार झा, राजीव रंजन सिंह और अन्य शामिल हैं।
Bihar Election 2025 LIVE: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल पहुंचे जमुई
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जमुई में सार्वजनिक बैठक में भाग लिया। एनडीए ने इस सीट से श्रेयसी सिंह को मैदान में उतारा है।
Bihar Election 2025 LIVE: 15 साल के ‘जंगल राज’ में बिहार ने अपना गौरव खो दिया- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में कहा, “जिस कालखंड में बिहार की प्रतिष्ठा गिरी… महज 15 साल के ‘जंगल राज’ में बिहार ने अपना गौरव, संपदा और शिक्षा खो दी… जब वह (लालू यादव) भ्रष्टाचार के मामले में जेल से बाहर आए और हाथी पर जुलूस निकाला गया, तो हम इस तरह की बेशर्मी को समझ नहीं पाए… आजादी के समय बिहार में जो उद्योग स्थापित हुए थे, वे धीरे-धीरे बिहार छोड़ने लगे… उस 15 साल के शासन ने बिहार को लगभग आधी सदी पीछे धकेल दिया। वही ‘जंगल राज’ आज नए चेहरों के साथ बिहार की जनता के सामने है।”
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “हम अब तक मिली जीत से कहीं बड़ी जीत हासिल करेंगे… जनता पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व को भारी संख्या में अपना आशीर्वाद देने वाली है। कांग्रेस और आरजेडी की नीति छोटे दलों का अनादर करने की है।”
Bihar Election 2025 LIVE: धामी, केशव प्रसाद मौर्य ने सीवान में किया रोड शो
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ सीवान विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया।
Bihar Election 2025 LIVE: महागठबंधन में हो रही टिकटों की खरीद-फरोख्त- जेडीयू सांसद संजय झा
जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा, “एनडीए में कब कोई समस्या थी? एनडीए में कभी कोई समस्या थी ही नहीं… किसके इशारे पर ऐसी खबरें फैलाई गईं? क्या महागठबंधन में सीटें तय हो गई हैं? आज आखिरी दिन है… दो पार्टियों के लोग एक ही सीट पर खड़े हैं। इन्हें बिहार की जनता से कोई लेना-देना नहीं है। ये टिकटों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं।”
Bihar Election 2025 LIVE: एनडीए बिहार में बनाएगा सरकार- मोहन यादव
भाजपा उम्मीदवार प्रेम कुमार के नामांकन पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, “प्रेम कुमार गया निर्वाचन क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार हैं। उन्हें भाजपा का पूरा समर्थन प्राप्त है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए बिहार में सरकार बनाने जा रहा है। हम जनता से आशीर्वाद और समर्थन की अपील करते हैं।”
Bihar Election 2025 LIVE: कांग्रेस के राज में आतंकवादी खून की होली खेलते थे- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मुझे बताइए, कश्मीर हमारा है या नहीं? जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटना चाहिए था या नहीं? पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर को मुख्यधारा से जोड़ा। कांग्रेस के राज में आतंकवादी खून की होली खेलते थे।”
Bihar Election 2025 LIVE:बिहार पर बोले फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा, “चाहें वो बेगूसराय हो या पूरा बिहार हो, यहां तो NDA की हवा चल रही है। NDA के साथ लोग हैं। प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बिहार में सबसे ज्यादा प्यार भी रहा है और हमेशा बिहार ने उन पर अपना अधिकार भी जताया है।
Bihar Election 2025 LIVE: बसपा ने जारी की 40 प्रत्याशियों की लिस्ट
बिहार चुनाव के लिए बीएसपी ने आज दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट में 40 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।
Bihar Election 2025 LIVE: अमित शाह से नीतीश कुमार की मुलाकात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इसे एक शिष्टाचार भेंट के रूप में देखा जा रहा है।
Bihar Election 2025 LIVE: मांझी क्या शाह से नाराज हैं?
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “अमित शाह NDA के प्रमुख नेताओं में आते हैं और यदि उन्होंने कुछ कहा है तो उसे आधिकारिक ही माना जाएगा… लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि चुनाव से पहले नेता यानी होने वाले मुख्यमंत्री का भी नाम तय हो जाना चाहिए था। कोई दुविधा नहीं होनी चाहिए।
Bihar Election 2025 LIVE:अर्जुन राम मेघवाल को जीत का भरोसा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा, “…NDA वहां प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने वाली है।” महागठबंधन के बीच सीटों के बटवारे पर उन्होने कहा, “उनमें तो दरार भी पड़ी है और वे कुछ तय भी नहीं कर पा रहे हैं। लालू यादव का जंगलराज लोगों के मन में बैठा हुआ है
Bihar Election 2025 LIVE: सर्बानंद सोनोवाल का बड़ा दावा
बिहार विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, “NDA सरकार बनेगी। जनता खुश है। जनता का मानना है कि NDA सरकार बनेगी तो विकास की गति और भी तेज होगी।
Bihar Election 2025 LIVE: शाह के बयान पर कांग्रेस ने घेरा
कांग्रेस नेता सुखदेव भगत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, “निश्चित रूप से उन्होंने(अमित शाह) संकेत दे दिया है… भाजपा उन्हें(नीतीश कुमार) पहले ही नकार चुकी है… भाजपा उनका(नीतीश कुमार) केवल उपयोग कर रही है।
Bihar Election 2025 LIVE: जेडीयू ने ली विपक्ष पर चुटकी
JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने महागठबंधन के सीट बटवारे पर कहा, “आज नामांकन का आखिरी दिन है। NDA ने एकजुट होकर अपनी संख्या की घोषणा की… अन्य नेताओं का प्रचार कार्यक्रम भी आज से शुरू है लेकिन विपक्ष की बात करें तो अंतिम दिन भी कौन कहां से लड़ेगा यह तय नहीं है क्योंकि उनका एजेंडा बिहार का कल्याण करना है ही नहीं
Bihar Election 2025 LIVE: मनोज तिवारी का तंज
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने महागठबंधन में सीटों के बटवारे पर कहा, “…जहां आपस में दिल ही नहीं मिले हों, सिर्फ किसी न किसी तरह से सत्ता में बने रहने की ललक हो, वहां ऐसा ही होता है जैसा महागठबंधन में हो रहा है।