Bihar Election 2020 (बिहार विधानसभा चुनाव 2020) HIGHLIGHTS: बिहार में विधानसभा चुनाव के के मतदान में अब बेहद कम समय बाकी रह गया है। पहले चरण में तो नामांकन कराने की तिथि भी खत्म हो चुकी है। चुनाव आयोग की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उसके मुताबिक, 71 सीटों पर कुल 1057 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। 2015 में विधानसभा की इन सीटों से कुल 897 लोग चुनावी मैदान में थे। इस बार सबसे ज्यादा 31 प्रत्याशी टिकारी सीट से खड़े होंगे। वहीं गुरुआ और पालीगंज सीट से 29-29 प्रत्याशी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं।

बताया गया है कि 71 सीटों पर कुल प्रत्याशियों में 411 निर्दलीय हैं। पालीगंज में तो 29 में से 17 उम्मीदवार निर्दलीय खड़े हैं। दूसरी ओर जिन सीटों पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार हैं, उनमें बांका, तारापुर, आरा और अतरी विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। इनमें प्रत्येक सीट पर 28-28 उम्मीदवार चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। सबसे कम 8 उम्मीदवार कटेरिया एसटी सीट से मैदान में हैं।

दिवंगत राष्ट्रीय जनता दल नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के पुत्र सत्यप्रकाश सिंह ने जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने के एक दिन बाद विपक्षी राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी सिर्फ नाम की समाजवादी है, उसमें सारे काम समाजवादी विचारधारा के उलट हो रहे हैं।

सिंह ने कहा, ‘‘ मेरे पिता कहा करते थे कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को राजनीति में होना चाहिए। मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीति की रही है, लेकिन एक परिवार से एक ही व्यक्ति राजनीति में होने की प्रतिबद्धता के कारण राजनीति में नहीं आया।’’ उन्होंने कहा कि मृत्यु से पहले उनके (रघुवंश) लिखे पत्र से संकेत मिला की मैं राजनीति में आऊं।

यह पूछे जाने पर कि राजनीति में प्रवेश के लिये जदयू को ही क्यों चुना, सत्यप्रकाश ने कहा, ‘‘पिताजी ने राजद को स्थापित करने में अपने आप का खपा दिया लेकिन उन्हें इस बात का दुख था कि राजद और लालू यादव जी के परिवार के लोग उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि कई विषयों पर उनके पिता ने राजद को पत्र भी लिखा था लेकिन स्थितियां नहीं बदली। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ राजद सिर्फ नाम की समाजवादी है और उस पार्टी में सारे काम समाजवादी विचारधारा के उलट हो रहे हैं।’’’

Live Blog

15:32 (IST)10 Oct 2020

दिवंगत नेता  सत्यप्रकाश ने कहा, ‘‘पिताजी ने राजद को स्थापित करने में अपने आप का खपा दिया लेकिन उन्हें इस बात का दुख था कि राजद और लालू यादव जी के परिवार के लोग उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि कई विषयों पर उनके पिता ने राजद को पत्र भी लिखा था लेकिन स्थितियां नहीं बदली। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ राजद सिर्फ नाम की समाजवादी है और उस पार्टी में सारे काम समाजवादी विचारधारा के उलट हो रहे हैं।’’’

14:48 (IST)10 Oct 2020
राजद प्रत्याशी ने दलित युवक को दी धमकी, केस दर्ज

भोजपुर जिले के बड़हरा से राजद के विधायक सरोज यादव के खिलाफ शुक्रवार को दलित युवक को जाति सूचक शब्द कहने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज हुआ है। विधायक के खिलाफ आरा के एससी/एसटी थाना में बंटी पासवान ने केस दर्ज कराया है। सरोज यादव इस चुनाव में भी राजद के प्रत्याशी हैं। घटना 21 नवंबर की है। पुलिस को दी शिकायत में बंटी ने कहा कि सरोज यादव ने फोन पर मुझे गालियां दीं, जाति सूचक शब्द कहे, अपहरण और हत्या की धमकी दी। बंटी और विधायक के बीच फोन पर हुई बात का ऑडियो वायरल हुआ तो मामला प्रकाश में आया। इस ऑडियो में सरोज यादव बंटी को यह कहते सुने जा रहे हैं कि विधायक का पावर जानता नहीं है। तुमको टंगवा कर लाने में हमको टाइम लगेगा? तुमको जूता से मारेंगे। सरोज ने बंटी को जातिसूचक शब्द कहने के साथ भद्दी-भद्दी गालियां भी दी हैं।

14:16 (IST)10 Oct 2020
अनंत सिंह से ज्यादा पैसे उनकी पत्नी के पास

विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मोकामा से ताल ठोकने वाली बाहुबली अनंत सिंह और उनकी पत्नी नीलम देवी ने अपने शपथ पत्र में संपत्ति की जानकारी दी है। इसमें सामने आया है कि अनंत सिंह के पास अपनी पत्नी से दोगुना कैश है। नीलम देवी के पास 11 लाख 84 हजार 414रु कैश है तो जेल में रहने के बावजूद भी अनंत सिंह के पास 22 लाख 13 हजार 488 रुपए कैश है। वहीं, गाड़ियों की बात की जाए, तो अनंत सिंह के पास मात्र एक स्कॉर्पियो हो। लेकिन उनकी पत्नी के पास दो लग्जरी गाड़ियां हैं। उनकी पत्नी के पास इनोवा क्रिस्टा है जो 25 लाख रुपए की है। वहीं एक फॉर्च्यूनर है, जिसकी कीमत 32 लाख 52 हजार है। बता दें कि अनंत सिंह ने अपनी उम्मीदवारी का पर्चा राजद से भरा है और अपनी पत्नी नीलम देवी को निर्दलीय पर्चा भरवाया है।

13:46 (IST)10 Oct 2020
लालू की ब्रांड वैल्यू जीरोः सुशील कुमार मोदी

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में जमानत मिल गई है, पर वे फिलहाल जेल से बाहर नहीं आएंगे। इस बीच भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि लालू यादव जेल में रहें या उसके बाहर उनकी ब्रांड वैल्यू अब जीरो हो चुकी है। लालू को जमानत मिली है, वे बाईइज्जत बरी नहीं हुए हैं।

12:56 (IST)10 Oct 2020
स्टार प्रचारकों की लिस्ट को अंतिम रूप दे रही भाजपा

भाजपा 30 स्टार प्रचारकों की अंतिम सूची तैयार कर रही है। इसमें नंबर वन स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है। इसके अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे, राजीव प्रताप रूडी, सुशील मोदी, मंगल पांडेय, प्रेम कुमार समेत अन्य नेताओं को भी लिस्ट में रखा गया है। माना जा रहा है कि पार्टी एक-दो दिन के अंदर स्टार प्रचारकों की सूची जारी करने जा रही है।

12:17 (IST)10 Oct 2020
पहले चरण में ओवैसी की पार्टी के दो प्रत्याशी
 

पहले चरण में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के दो प्रत्याशी मैदान में है। औवैसी ने ट्वीट कर कहा कि इंशाअल्लाह पहले चरण में दो प्रत्याशी उतारे हैं। गुरुआ विधानसभा से कौशिला देवी मांझी और शेरघाटी विधानसभा से मसरूर आलम. आपका वोट आपके ही सम्मान और स्वाभिमान के लिए होगा। बता देें कि ओवैसी की पार्टी इस चुनाव में रालोसपा के साथ गठबंधन में उतरी है।

11:41 (IST)10 Oct 2020
प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ तो सड़कों पर उतरे समर्थक, पथराव किया

बिहार के नीमचक बथानी अनुमंडल मुख्यालय में विधानसभा चुनाव नामांकन के स्क्रूटिनी के दौरान राष्ट्रीय जन-जन पार्टी प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार का नामांकन रद्द होने की सूचना पर पार्टी समर्थकों ने जमकर हंगामा और पथराव किया। शुक्रवार को अतरी विधानसभा के लिए हुए नामांकन के उपरांत उसकी स्क्रूटिनी की जा रही थी। इसी दौरान किसी अधिकारी ने प्रत्याशी को उनके नामांकन रद्द करने की सूचना दी। सूचना के बाद राजजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार के समर्थक काफी संख्या में अनुमंडल परिसर में एकजुट होने लगे। भीड़ जमा होते देख पुलिसकर्मियों ने दो-तीन लोगों को पकड़कर हिरासत में ले लिया।

11:01 (IST)10 Oct 2020
राहुल गांधी, तेजस्वी और कन्हैया कुमार एक मंच से प्रचार करेंगे?

महागठबंधन में पिछली बार की तरह इस बार भी राजद, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां साथ लड़ रही हैं। ऐसे में सभी दलों के नेता-कार्यकर्ताओं की निगाह इस पर है कि क्या राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और सीपीआई के कन्हैया की एक मंच से सभा होगी। सीपीआई के नेता दावा कर रहे हैं कि कन्हैया और तेजस्वी साथ-साथ प्रचार करेंगे। पर राजद नेतृत्व अभी कुछ कहने को तैयार नहीं हैं। वहीं राहुल गांधी के मंच पर ये दोनों नेता रहेंगे या नहीं, इस तरह की अभी किसी योजना से कांग्रेस नेता अंजान हैं।

10:31 (IST)10 Oct 2020
राहुल व प्रियंका से प्रचार कराने की बन रही योजना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनाव कार्यक्रम में बुलाने के लिए बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने जो योजना बनाई है, उसके मुताबिक हर चरण में उनकी दो सभाएं होंगी। प्रियंका गांधी भी दो से तीन सभाएं कर सकती हैं। दिग्विजय सिंह, राज बब्बर, हरीश रावत के कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं।

10:00 (IST)10 Oct 2020
बगहा में विधायक की गाड़ी से जब्त हुए पैम्फ्लेट

बिहार चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों ने प्रचार तेज कर दिया है। चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के खर्च और प्रचार को लेकर कुछ सीमाएं बनाई हैं। हालांकि, कई प्रत्याशी इन आदेशों का पालन नहीं कर रहे। इस बीच बगहा में नरकटियागंज के विधायक की बोलेरो गाड़ी से बड़ी संख्या में पैम्फ्लेट जब्त हुए हैं। बताया गया है कि यह पैम्फ्लेट नरकटियागंज से कांग्रेस प्रत्याशी विनय वर्मा के हैं। इन्हें वाहन जांच के दौरान बैकुंठवा देवी मंदिर के पास से जब्त किया गया। रामनगर थाना पुलिस ने वाहन जब्त करते हुए जांच शुरू कर दी है।

09:32 (IST)10 Oct 2020
आपराधिक मामलों में फंसे लोगों को टिकट देने में भाजपा सबसे आगे: ADR

बिहार में आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों को टिकट देने में भाजपा सबसे आगे रही है। भाजपा ने साल 2005 से अबतक जितने भी उम्मीदवारों को सांसद या विधायक का चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है उसमें 59 प्रतिशत ने अपने ऊपर आपराधिक मामले होने की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार साल 2005 से अब तक बिहार में हुए विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में भाजपा ने 426 उम्मीदवारों को अपना टिकट दिया है, जिसमें 252 ने अपने ऊपर आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है। भाजपा के बाद राजद (502 में 280, 56 फीसदी) और जदयू (454 में 234, 52 फीसदी) हैं। गंभीर आपराधिक मामलों की श्रेणी में भाजपा के 426 में से 148, राजद के 502 में 176 और जदयू के 454 में 158 (सभी 35 फीसदी) उम्मीदवार हैं।

08:58 (IST)10 Oct 2020
तेजस्वी का नीतीश पर हमला, पूछा- बिहार में बेरोजगारी सबसे ज्यादा क्यों

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बेरोजगारी को लेकर एक बार फिर सरकार को घेरा है। शुक्रवार को किए गए ट्वीट में उन्होंने कहा कि बिहार का हर नौजवान बेरोजगारी के मुद्दे पर सवाल कर रहा है। मगर मुख्यमंत्री गैरजरूरी मुद्दों की ओर ध्यान भटकाने का असफल प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार युवा उन्हें असल मुद्दों से भटकने नहीं देंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्हें बताना ही पड़ेगा कि आखिर बिहार में बेरोजगारी सबसे ज्यादा क्यों है। बिहार से पलायन क्यों हो रहा है।

08:29 (IST)10 Oct 2020
लालू को राजद ऐसे प्रचारित करती है, जैसे वे स्वाधीनता संग्राम में जेल गए होंः सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू को चारा घोटाले के एक मामले में जमानत मिलने के फैसले पर राजद पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के गंभीर मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को उनकी पार्टी ऐसे प्रचारित करती है, जैसे वे स्वाधीनता संग्राम में जेल गए हों। पार्टी यह भी भ्रम फैलाती है कि यदि लालू प्रसाद चुनाव के समय जेल से बाहर होते, तो ईवीएम से जिन्न निकलता और पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती। वे भूल गए कि 2010 के विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद जेल से बाहर थे और उनकी पार्टी मात्र 22 सीटों पर सिमट गई थी। हकीकत है कि बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद की ब्रांड वैल्यू जीरो हो चुकी है।

07:58 (IST)10 Oct 2020
राजद ने दूसरे चरण के लिए सिंबल बांटे, शहाबुद्दीन की पत्नी को लड़ा सकती है चुनाव

राजद ने दूसरे चरण के लिए अपने हिस्से आने वाली सीटों पर तीन दर्जन से अधिक प्रत्याशियों को सिंबल दिए हैं। अभी कोई अधिकृत सूची जारी नहीं की गई है। पार्टी ने अपने कई मौजूदा विधायकों के टिकट भी काट दिए हैं। सामाजिक समीकरण को देखते हुए नए चेहरों को उतारा गया है। रघुनाथपुर सीट पर पार्टी ने अभी सिंबल तो नहीं दिया है लेकिन यहां से बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के चुनाव लड़ने की संभावना है।

07:27 (IST)10 Oct 2020
रघुवंश प्रसाद के बेटे का आरोप- पिता से बिना विमर्श के ही बदल दिए जाते थे फैसले

दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे सत्यप्रकाश सिंह ने आरोप लगाया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राजद के घोषणापत्र में ऊंची जाति के गरीब लोगों को आरक्षण देने की बात थी लेकिन उनके पिता से बिना विचार विमर्श किये ही उसे बदल दिया गया । उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में उन्हें जदयू में शामिल होना ही सही लगा । यह पूछे जाने पर कि उन्हें जदयू से विधान परिषद भेजने की चर्चा हो रही है, सिंह ने कहा, ‘‘ मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। भविष्य के बारे में पार्टी को तय करना है।’

06:19 (IST)10 Oct 2020
बिहार चुनावों के लिए मोदी, शाह, राहुल, नीतीश, उद्धव ठाकरे के नाम स्टार प्रचारकों के रूप में दिये गये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी संबंधित पार्टी के स्टार प्रचारकों के तौर पर दिये गये हैं।

05:35 (IST)10 Oct 2020
रोजगार को लेकर नौजवानों के सवाल पर नीतीश कुमार ध्यान भटकाने का कर रहे हैं प्रयास : तेजस्वी यादव

राष्ट्रीय जनता दल के नेता एवं बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य का नौजवान रोजÞगार पर सवाल कर रहा है जबकि मुख्यमंत्री गÞैर जÞरूरी मुद्दों को उठाकर ध्यान भटकाने का असफल प्रयास कर रहे है।

04:35 (IST)10 Oct 2020
चुनाव आयोग ने बिहार में पार्टियों को दूरदर्शन, आकाशवाणी पर आंवटित प्रसारण समय दोगुना किया

चुनाव आयोग ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दूरदर्शन और आकाशवाणी पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिये आवंटित प्रसारण समय शुक्रवार को दोगुना कर दिया।

03:43 (IST)10 Oct 2020
बिहार चुनाव: माकपा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा, धन और सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर चिंता जताई

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव में धनबल और सोशल मीडिया के इस्तेमाल तथा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संदर्भ में चिंता जताते हुए शुक्रवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा। इस पत्र में पार्टी ने कहा कि उसने पहले भी ये मुद्दे उठाए थे, लेकिन निर्वाचन आयोग की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।

00:58 (IST)10 Oct 2020
पासवान के निधन से बिहार विधानसभा चुनाव में भी पड़ सकता है असर

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन से बिहार विधानसभा चुनाव पर भी भी असर पड़ने की संभावना है। जानकारों का कहना है कि दलितों, पिछड़ों और गरीबों के नेता के रूप में प्रसिद्ध राम विलास पासवान का जाना राजनीति में गहरा असर छोड़ेगा। चुनाव में उनके प्रति सहानुभूति की लहर भी चल सकती है।

22:43 (IST)09 Oct 2020
बिहार चुनाव: माकपा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा, धन और सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर चिंता जताई

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव में धनबल और सोशल मीडिया के इस्तेमाल तथा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संदर्भ में चिंता जताते हुए शुक्रवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा। माकपा का कहना है कि उसने जो मुद्दे उठाए है उनका मतदान से पहले समाधान होना चाहिए। वामपंथी पार्टी का पहला मुद्दा धन के इस्तेमाल को लेकर है, खासकर चुनानी बॉन्ड योजना के संदर्भ में उसकी चिंता है। उसने कहा कि चुनावी बॉन्ड से संबंधित एक मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है और ऐसे में निर्वाचन आयोग धन के इस्तेमाल के संदर्भ में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कैसे सुनिश्चित करेगा। माकपा ने कहा कि दूसरा मुद्दा मीडिया और सोशल मीडिया पर समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी व्यवस्था से जुड़ा है। उसने हालिया फेसबुक प्रकरण का उल्लेख करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के संदर्भ में निर्वाचन आयोग को प्रभावी व्यवस्था बनानी चाहिए। माकपा ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के परिचालन को लेकर भी चिंता जताई है।

20:34 (IST)09 Oct 2020
257 बदमाशों के खिलाफ अपराध नियंत्रण कानून की कार्रवाई का प्रस्ताव

गिरधारी लाल जोशी। भागलपुर एसएसपी आशीष  भारती ने कहा कि भागलपुर में 257 बदमाशों के खिलाफ अपराध नियंत्रण कानून (सीसीए) की कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसमें कइयों के खिलाफ मंजूरी मिल गई है। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने की दिशा में सीमावर्ती इलाकों के अधिकारियों के साथ बैठकें की गई है। 51 स्थानों पर नाके लगाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। वाहन चेकिंग के दरम्यान अबतक 13 लाख रुपए पुलिस ने जब्त किए ही। एसएसपी ने बताया कि 1551 लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया गया है। 220 हथियार थानों में जमा कराए गए है। छह शस्त्र जब्त किए गए और पांच लाइसेंस रद्द किए गए है। 15566 लोगों के खिलाफ दफा 107 की कार्रवाई की गई है। 4023 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 1217 गैरजमानती और 1924 जमानती वारंट तामील किए गए। चार मिनी बंदूक कारखाना पकड़ा गया। 168 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। 20 हजार लीटर देशी व विदेशी शराब जब्त की है। 19 हजार लीटर स्प्रिट बरामद की गई। जगदीशपुर में शराब की भट्टी को ध्वस्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के 17 मामले दर्ज किए गए है। 

20:32 (IST)09 Oct 2020
भागलपुर: DM ने दी चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी

गिरधारी लाल जोशी। भागलपुर के ज़िलाधीश प्रणब कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 16 अक्तूबर पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख है। भागलपुर ज़िले की सुलतानगंज विधानसभा सीट के लिए 18 और कहलगांव विधानसभा सीट के लिए 15 नामांकन दाखिल किए गए है। प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी आशीष भारती भी मौजूद थे। इनके मुताबिक 257 बदमाशों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है। इन दोनों विधानसभा सीटों पर 28 अक्तूबर और बाकी बिहपुर,गोपालपुर,पीरपैंती, नाथनगर और भागलपुर में 3 नवंबर को मतदान होगा। इन क्षेत्रों के निर्वाची अधिकारी और पर्यवेक्षक नियुक्त हो चुके है। सुलतानगंज और कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य , व्यय व पुलिस पर्यवेक्षक आ चुके है। ज़िलाधीश ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का नामांकन और मतदान के दौरान सख्ती से पालन करना जरूरी है। इसके लिए पुलिसबल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। एनएच80 की मरम्मत का काम 10 अक्तूबर से शुरू कराया जा रहा है। 

19:22 (IST)09 Oct 2020
बिहार चुनाव : जद(यू) की सूची में सोशल इंजीनियरिंग को मजबूत बनाने की कवायद की स्पष्ट छाप

बिहार विधानसभा चुनाव के लिये जद(यू) के उम्मीदवारों की सूची में नीतीश कुमार की सोशल इंजीनियरिंग को मजबूत बनाने की प्रयास की स्पष्ट छाप सामने आई है जिसमें एक तरफ अति पिछड़ा वर्ग में पैंठ को गहरा बनाने और दूसरी तरफ विरोधी राष्ट्रीय जनता दल के मुस्लिम-यादव समीकरण (एम-वाई) में सेंध लगाने की कोशिश है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीटों के बंटवारे के तहत 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये जद(यू) को 122 सीटें मिली थी । जद(यू) ने अपने खाते में से सहयोगी जीतनराम मांझी की हम पार्टी को सात सीटें दी । इसके बाद पार्टी ने 115 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची बुधवार को जारी कर दी । जद(यू) के उम्मीदवारों की सूची में अति पिछड़ा वर्ग को प्रमुखता मिली है। पार्टी ने अति पिछड़ा वर्ग से 19 उम्मीदवारों को टिकट दिया है । नीतीश कुमार ने सोशल इंजीनियरिंग की कवायद के तहत पिछले वर्षो में अति पिछड़ा वर्ग को बढ़ावा देने के लिये अनेक कदम उठाये जिसमें ओबीसी के लिये आरक्षण में इस वर्ग के लिये उप कोटा पेश करने सहित कई अन्य कदम शामिल हैं ।

17:51 (IST)09 Oct 2020
दूसरे चरण में इन इलाकों में मतदान

इस चरण में जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कराया जाना है उनमें नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पीपरा, मधुबन, शिवहर, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर, बेलसंड, मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास, कुशेश्वरस्थान, गौराबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुर, कांटी, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे, हथुआ, सीवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बडहरिया, गोरियाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी में चुनाव होंगे । इसके अलावा, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गड़खा, अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, राजापाकर, राघोपुर, महनार, उजियारपुर, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसरा, हसनपुर, चेरियाबरियापुर, बछवारा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुरकमाल, बेगूसराय, बखरी, अलौली, खगड़िया, बेलदौरा, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुल, पीरपैंती, भागलपुर, नाथनगर, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारीशरीफ शामिल हैं ।

17:17 (IST)09 Oct 2020
बिहार चुनाव : दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर आज शुरू हो रही है नामांकन की प्रक्रिया

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ हो गयी । 16 अक्तूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे । निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्तूबर को की जायेगी जबकि 19 अक्टूबर को नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित है। इस चरण के लिए तीन नवंबर को मतदान कराया जायेगा । दूसरे चरण में गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, वैशाली, पटना, नालंदा, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया और भागलपुर जिलों की विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे ।

15:16 (IST)09 Oct 2020
भाजपा के बागियों की बदौलत जदयू को हराने पर लोजपा की नजर

बिहार चुनाव के लिए लोजपा काफी समझदारी से योजनाएं बना रही है। पार्टी ने अब तक ऐसे कई नेताओं को टिकट दिए हैं, जिन्हें जदयू के साथ सीट बंटवारे के बाद खुद भाजपा ने किनारे कर दिया। माना जा रहा है कि चिराग पासवान इन स्थानीय नेताओं की ताकत के साथ लोजपा का नाम जोड़कर जदयू को हराने में पूरी ताकत झोंकना चाहते हैं। अब तक लोजपा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे राजेन्द्र सिंह को दिनारा से टिकट दे चुकी है, जबकि सासाराम से रामेश्वर चौरसिया और पालीगंज से पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी को टिकट दिया गया है। इसके अलावा झाझा से डा. रवींद्र यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।

14:45 (IST)09 Oct 2020
नक्सलियों से कह थाना ही उड़वा देंगे, राजद विधायक की पुलिस को धमकी

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जगदीशपुर से विधायक रामविशुन ने यहां नक्सलियों से संबंध होने की बात कहते हुए पुलिस थाने को ही उड़वा देने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें रामविशुन को अपने समर्थकों पर से मुकदमे खत्म करने के लिए पुलिस का दबाव बनाते देखा जा सकता है। एक जगह रामविशुन कहते हैं- “हम साधारण विधायक नहीं हैं। मेरा लड़का एमसीसी (नक्सली संगठन) को 3 लाख रुपए देता है। थाना खुद को पावरफुल न समझे, हम गोली-बंदूक चलवा देंगे।"

14:11 (IST)09 Oct 2020
चुनाव के लिए पार्टियों ने बिठाए जातीय समीकरण

 पहले चरण की 25 सीटें ऐसी हैं जहां राजग व महागठबंधन के प्रत्याशी एक ही जाति के हैं। बेलहर-बाढ़ ऐसी सीटें हैं जहां चार प्रमुख दलों के प्रत्याशी एक जाति के हैं जबकि तारापुर, बरबीघा, संदेश, जगदीशपुर, शाहपुर, कुर्था, नवीनगर, झाझा व गोविंदपुर में तीन दलों के उम्मीदवार स्वजातीय हैं। जगदीशपुर में कुशवाहा उम्मीदवार टकराएंगे। जगदीशपुर में जदयू, बसपा और लोजपा ने कुशवाहा को टिकट दिया है। बाढ़ में राजपूत उम्मीदवारों की, शाहपुर में ऐसी ही कई सीटें हैं जहां लोजपा हो या रालोसपा-बसपा का गठजोड़ या फिर जाप का मोर्चा जिनके प्रत्याशी एक ही जाति बिरादरी के हैं। इन पार्टियों की यह चुनावी रणनीति दोनों बड़े गठबंधनों के आधार को तोड़ती-मरोड़ती दिखेगी।

13:38 (IST)09 Oct 2020
झामुमो ने किया उम्मीदवारों का ऐलान; कुछ प्रत्याशियों का नामांकन रद्द

बिहार चुनाव के मद्देनजर झारखंड की सत्तासीन पार्टी झामुमो ने 5 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसमें चकई से एलीजाबेथ सोरेन, झाझा से अजीत कुमार, कटोरिया से अंजेला हांसदा, मनिहारी से फूलमनी हेम्ब्रम और धमदाहा से अशोक कुमार हांसदा को खड़ा किया गया है। दूसरी तरफ उम्मीदवारों का नामांकन रद्द होना भी शुरू हो गया। शेखपुरा की बरबीघा विधानसभा से 2 का उम्मीदवारों- NCP के अजय कुमार और निर्दलीय उम्मीदवार अमरजीत का नामांकन रद्द हुआ।

13:06 (IST)09 Oct 2020
चिराग पासवान की भाजपा अध्यक्ष नड्डा को लिखी चिट्ठी वायरल

चुनाव घोषणा से एक दिन पहले चिराग पासवान द्वारा नड्डा को लिखा गया पत्र गुरुवार को सार्वजनिक हो गया। पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति लोजपा की नाराजगी का जिक्र किया है। जबकि पीएम मोदी और भाजपा की तारीफ की है। लोजपा के नेताओं में भी मुख्यमंत्री के व्यवहार,कार्यशैली व बिहार में फैल रहे अफसरशाही की वजह से आक्रोश का जिक्र किया गया है। साथ ही राज्य सभा चुनाव के दौरान पार्टी के संस्थापक और नेता रामविलास पासवान प्रति मुख्यमंत्री द्वारा किया गया व्यवहार के बारे में भी लिखा है। चिराग ने अपने पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री ने रामविलास पासवान का अपमान किया। लोकसभा चुनाव के दौरान सीटों के बंटवारे में मुख्यमंत्री ने उपस्थित में लोजपा को एक राज्य सभा सीट देने की घोषणा की गई थी।

12:32 (IST)09 Oct 2020
लालू यादव को मिली जमानत, पर जेल में ही रहेंगे

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता लालू प्रसाद यादव को शुक्रवार को राहत मिली है। झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें चाईबासा ट्रेजरी केस (Chaibasa Treasury Case) में जमानत दे दी। यह मामला चारा घोटाले (Fodder Scam) से ही जुड़ा है। हालांकि, इसके बाद भी जेल में ही रहेंगे, क्योंकि दुमका ट्रेजरी केस में उनकी बेल पेडिंग है। पढ़ें पूरी खबर...

11:56 (IST)09 Oct 2020
पटना के 9 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन शुरू

पटना जिले में दूसरे चरण के नौ विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन शुरू होगा। इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गांधी मैदान के पुराने समाहरणालय में दीघा, बांकीपुर और बख्तियारपुर (तीन) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार नामांकन कराएंगे। दूसरे चरण में बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर व फुलवारीशरीफ में चुनाव होगा।

11:17 (IST)09 Oct 2020
दूसरे चरण की 94 सीटों की नामांकन प्रक्रिया आज से

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। इसके साथ ही आज से पहले चरण के नामांकन की स्क्रूटनी भी होगी। बता दें कि राज्य में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को है, जबकि दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को किया जाएगा। इसके बाद तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 7 नवंबर को रखी गई है।

10:43 (IST)09 Oct 2020
राजद प्रत्याशी पर कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए केस दर्ज

आचार संहिता और कोविड-19 के प्रोटोकॉल उल्लघंन करने के आरोप में राजद प्रत्याशी रेखा देवी और राजद के प्रखंड अध्यक्ष आदर्श कुमार आर्या उर्फ राकेश पंडित के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, राजद प्रखंड अध्यक्ष द्वारा 6 अक्टूबर को गांधी मैदान में चुनावी सभा करने की मांगी गई, जिसके इजाजत दे दी गई थी। हालांकि, इसमें उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कराया, जिसके तहत सभा में 100 से ज्यादा लोग नहीं जुट सकते थे। इसके अलावा सभा में मौजूद लोगों ने सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग भी नहीं किया गया था। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज कुमार ने इसे उल्लघंन मानते हुए केस दर्ज कराया है।

10:07 (IST)09 Oct 2020
तेजस्वी यादव बोले- शक्ति मलिक हत्याकांड में इल्जाम लगाने वाले माफी मांगें

राजद नेता तेजस्वी यादव को शक्ति मलिक हत्याकांड में पूर्णिया पुलिस की ओर से क्लीन चिट मिल गई है। इसके बाद उन्होंने जदयू और भाजपा नेतृत्व की राजनीति को ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ करार दिया है। क्लीन चिट मिलने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्होंने सीबीआई से जांच करवाने की मांग की थी। अब तेजस्वी ने कहा है कि उनपर झूठा इल्जाम लगाया गया। इसलिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए। तेजस्वी ने इल्जाम लगाने वालों पर मानहानि का मुकदमा करने की धमकी भी दी। 

09:39 (IST)09 Oct 2020
चुनावी सभाओं में 100 से ज्यादा लोगों को जुटने की इजाजत होगी

बिहार में चुनाव के मद्देनजर अब सभाओं में 100 से अधिक लोग शामिल हो सकेंगे। गृह मंत्रालय ने बिहार विधानसभा चुनाव व अन्य राज्यों में उपचुनाव को ध्यान में रखकर चुनावी सभाओं में 100 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है। हालांकि यह छूट कंटेनमेंट जोन के बाहर होगी। खास बात यह है कि राज्य सरकार 15 अक्टूबर के पहले कभी भी इसकी अनुमति दे सकती है। यह छूट उन विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों में ही दी जाएगी, जहां चुनाव हो रहे हैं। गृह मंत्रालय ने कहा है कि राज्य सरकार इसके लिए एसओपी जारी करेगी। गृह मंत्रालय ने 30 सितंबर को कोरोना से बचाव के लिए री-ओपनिंग के मद्देनजर दिशा-निर्देश जारी किए थे।

09:11 (IST)09 Oct 2020
टिकट न मिलने से नाराज नेताओं का पार्टियां बदलना जारी

इस साल बिहार चुनाव में टिकट न मिलने से कई नेता नाराज हुए हैं। इसी कड़ी में वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से बागी हुए राजीव कुमार कन्हैया ने जाप से नामांकन दाखिल किया है। इसी तरह भाजपा का दामन छोड़ अरविंद कुमार व विनय कुशवाहा निर्दलीय गुरुआ विधानसभा क्षेत्र से, जबकि जदयू से बागी हुए विनोद सिंह दांगी पीपुल्स पार्टी से, लालू दांगी आप छोड़ निर्दलीय व अरुण कुमार गुप्ता जदयू छोड़ निर्दलीय मैदान में उतरे हैं।

08:43 (IST)09 Oct 2020
भागलपुर सीट पर भाजपा की मुश्किलें बढ़ीं

भागलपुर विधानसभा सीट से भाजपा की ओर से उम्मीदवार के नाम की घाेषणा में देरी से एक बार फिर पार्टी में खेमेबाजी बढ़ गई है। अर्जित चाैबे पटना में डटे हुए हैं। जबकि पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक गुरुवार काे अर्जित काे भागलपुर में भाजयुमाे की बैठक में शामिल हाेना था। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष राेहित पांडे भी दाे दिन से पटना में हैं। जबकि टिकट नहीं मिलने की आशंका काे देखते हुए बागी तेवर के साथ विजय साह ने वैश्य समाज के साथ बैठक की और रणनीति बनाई। वहीं प्रीति शेखर ने बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं काे संबाेधित किया और उनकी दावेदारी भी तेज हाे गई है। इन्हीं स्थितियाें के बीच गुरुवार काे भाजयुमाे के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने युवाओं के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति पर बातें की।

08:08 (IST)09 Oct 2020
दो सीटों पर लोजपा के सीटिंग, क्या भाजपा उतारेगी उम्मीदवार?

बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन के बीच चल रही लड़ाई अब दिलचस्प होती जा रही है। दरअसल, इसकी वजह यह है कि हाल ही में लोजपा ने कहा था कि वह सिर्फ जदयू के खिलाफ चुनाव लड़ेगी, जबकि भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी। हालांकि, भाजपा-जदयू के बीच जो सीट बंटवारा हुआ है, उसमें गोविंदगंज और लालगंज सीटों पर भाजपा को लड़ने का मौका मिला है, यह दोनों ही सीटें अभी लोजपा के पास हैं। अब ये तय है कि लोजपा तो अपनी सीटिंग सीट से चुनाव लड़ेगी ही, देखने की बात ये है कि भाजपा इन दोनों सीटों पर कैसी लड़ाई लड़ती है, क्योंकि लोजपा केंद्र में एनडीए गठबंधन का हिस्सा है।