फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी पर उनके एक गाने की नकल करने का आरोप लगाया है। दरअसल बीते दिनों अनुभव सिन्हा ने ‘बंबई में का बा’ शीर्षक से एक गाना रिलीज किया था। इस गाने में फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी दिखाई दिए थे और गाने के जरिए उन्होंने बड़े शहरों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के संघर्ष के बारे में बताया था।
अब बिहार चुनाव के लिए भाजपा ने भी एक प्रचार गीत रिलीज किया है। बिहार भाजपा ने इस गीत को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि “जो ये पूछते हैं कि क्या है, उनके लिए बिहार में ये है।” भाजपा के इस गीत में एनडीए सरकार में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया गया है। जिस पर अनुभव सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
अनुभव सिन्हा ने लिखा कि “मैं ये नहीं कह सकता लेकिन अगर मैंने ये नहीं कहा तो इससे मुझे परेशानी होगी। मेरे दोस्तों ने मुझे चुप रहने को कहा था और मैं उन्हें भी प्यार करता हूं लेकिन…भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए एक प्रचार गीत जारी किया है। यह गीत बंबई में का बा गाने की खुली नकल है, जो कि मैंने 6 हफ्ते पहले जारी किया था। इस गीत का मेरे पास 100 फीसदी कॉपीराइट है।”
Please listen to this song. This doesn’t even use the word Bihar once. @BJP4India #bambaimeinkaba https://t.co/4nwDct8zUg pic.twitter.com/vJLkF13FWQ
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) October 14, 2020
अनुभव सिन्हा ने भाजपा की आलोचना करते हुए लिखा कि ‘सत्ताधारी पार्टी भाजपा जिस तरह से वह किसी दूसरे की बौद्धिक संपदा की इज्जत कर रही है, उससे वह एक गलत उदाहरण पेश कर रही है। किसी ने भी इसके लिए मेरी इजाजत नहीं ली। एक आदर्श दुनिया में इसके लिए पैसे लगते हैं और वो वह आसानी से वहन कर सकते हैं। मुझे पक्का यकीन है कि इसकी कोई ना कोई वजह रही होगी।’
अनुभव सिन्हा ने ये भी लिखा कि ‘ये उनकी पहुंच से बाहर है कि वह इस मामले को कोर्ट लेकर जाएं। सिन्हा ने आखिर में लिखा कि हां मैं ये तो उम्मीद कर ही सकता हूं कि उनके समर्थक मुझे यह सब कहने के लिए ट्रोल नहीं करेंगे। धन्यवाद।’