मुंगेर जिले में जदयू प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार की रैली में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब उनका हेलीकॉप्टर लैंड हुआ। दरअसल हेलीकॉप्टर के लैंड करने से जनसभा के लिए लगे पंडाल उखड़ गए। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह स्थिति को संभाला।
खबर के अनुसार, नीतीश कुमार बुधवार को मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। तारापुर सीट से जदयू के टिकट पर मेवालाल चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। मेवालाल चौधरी के समर्थन में बैठक करने के लिए ही नीतीश कुमार तारापुर पहुंचे थे। जनसभा आरएसके उच्च विद्यालय में हो रही थी। सभा स्थल के नजदीक ही हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हैलीपैड बनाया हुआ था।
जैसे ही नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर सभा स्थल पहुंचा, वैसे ही उसके पंखों की तेज हवा से सभा स्थल पर लगा पंडाल उखड़ गया। इससे लोगों में भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से स्थिति को संभाला। बताया जा रहा है कि पंडाल मजबूत नहीं बंधा था, जिसकी वजह से वह पंखों की तेज हवा में उखड़ गया।
तारापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने केन्द्र के सहयोग से राज्य में 8 मेडिकल कॉलेज की स्थापना की है। हर बार काम करते हैं। 24 हजार करोड़ रुपए का जल जीवन हरियाली योजना के तहत काम किया जा रहा है। तीन करोड़ 47 लाख पौधे लगाए गए हैं।
नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि पांच सालों में टेक्नोलॉजी की ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि किसी को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हर गांव में सोलर लाइट लगायी जाएगी, कोई अंधेरे में नहीं रहेगा। राजद पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मैं पूरे समाज के लिए और लोगों के लिए काम करता हूं लेकिन कुछ लोगों को अपना और परिवार की चिंता है। हमारे लिए पूरा बिहार परिवार है।