Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां ससुराल वालों ने एक महिला से अपने मायके वालों से नई बाइक देने को कहने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं, इन लोगों ने यह भी दबाव बनाया कि अगर वे नई बाइक, जेवर या कैश नहीं दे सकते हैं तो फिर महिला अपने बीमार पति को एक किडनी डोनेट कर दे।
महिला का नाम दीप्ति है, जिसने मुजफ्फरपुर के ही महिला थाने में अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज मांगने का आरोप लगाया है। अपनी आपबीती सुनाते हुए महिला ने बताया कि 2021 में उसकी शादी हुई थी, जिसके बाद वह मुजफ्फरपुर के बोचहा थाना क्षेत्र में स्थित अपने ससुराल आ गई। पहले वह प्रमंडलीय मुख्यालय शहर के मिठनपुर थाना क्षेत्र में रहती थी।
आज की बड़ी खबरें | Sonam Raghuvanshi News LIVE
महिला पर बनाया दहेज का दबाव
शुरुआती सालों में शांति और सौहार्द के बाद, उसके ससुराल वालों ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, उसे अपने माता-पिता के घर से बाइक और नकदी लाने के लिए मजबूर किया। जब वह उनकी मांगों को पूरा करने में विफल रही, तो उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर उसे अपने बीमार पति को अपनी एक किडनी दान करने के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया।
राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी को पड़ा थप्पड़, हमलावर का सामने आया VIDEO
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला ने बताया कि मुझे अपने पति की किडनी की बीमारी के बारे में शादी के दो साल बाद पता चला, हालांकि वह शादी से पहले से ही इससे पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि शुरू में तो मैंने उनकी मांग को हल्के में लिया, लेकिन बाद में उन्होंने मुझ पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।
नाम- ऑपरेशन हनीमून, प्लान- UP टू MP छापेमारी… ये रही सोनम के पकड़े जाने की पूरी कहानी
‘बुरी तर पीटा और घर से निकाला’
महिला ने कहा कि जब मैंने उनकी मांग मानने से इनकार कर दिया तो मुझे बुरी तरह पीटा गया और घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच शांति स्थापित करने का प्रयास किया लेकिन असफल रही। दीप्ति ने अपने पति से तलाक लेने की भी जिद की, लेकिन पति ने उसे छोड़ने से इनकार कर दिया।
महिला की शिकायत के बाद में जिला महिला थाने में पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों को आरोपी बनाकर मामला दर्ज कराया गया। मुजफ्फरपुर के एसपी (ग्रामीण) विद्यासागर ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
राजा रघुवंशी की हत्या के लिए सोनम ने बन रखा था ‘प्लान बी’, सेल्फी के बहाने ये काम करने की थी तैयारी
‘सोनम ने अपनी कुंडली का ‘मंगल दोष’ मिटाने के लिए पति की हत्या कराई’, राजा के पिता बोले- मेरा बेटा तड़प-तड़प कर मरा…