Kendriya Vidyalaya, Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी के केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) के 5 वीं कक्षा के एक छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद माहौल गरमा गया है। छात्र की मौत सीतामढ़ी के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। परिवार का आरोप है कि उसे कई मौकों पर शिक्षकों ने पीटा था और चोरी का भी आरोप लगाया था। मामले में डीएसपी ने कहा कि यह जांच का विषय है। एफएसएल टीम भी इस घटना की जांच करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र ने कोई जहरीली पदार्थ खाया था। फ़िलहाल इस घटना के बाद से मृतक के पिता का रो रोककर बुरा हाल है।

बच्चे के पिता का आरोप: मृतक के पिता सुशील यादव ने बताया कि उसके बेटे ने फोन पर कई बार शिकायत की थी कि उसे स्कूल में पीटा गया। हालांकि तब प्रिंसिपल से मिलने पर उन्होंने ऐसा फिर नहीं होने की बात कही। यादव ने कहा कि मेरे बच्चे पर चोरी का आरोप लगाते हुए टीचर और प्रिंसिपल ने उसकी पिटाई और कहा कि मेरे बेटे के पास से उनको 400 रुपए बरामद हुए हैं। बेटे को दंडित करते हुए स्कूल टीचर्स ने कहा कि अब तुमको आने की जरुरत नहीं हैं। मृतक के पिता का आरोप है कि शिक्षकों ने ही उसे टॉर्चर कर मार दिया।
National Hindi News, 26 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

जांच में जुटी पुलिस: मामले की जांच के लिए पहुंची सीतामढ़ी पुलिस ने कहा कि एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। वहीं डीएसपी ने कहा कि शुरुआत में मामला संदेहास्पद लग रहा है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है, जल्द ही छात्र की मौत कैसे हुई पता चल जाएगा।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़: सुशील यादव को जैसे ही पता लगा कि केवी में पढ़ने वाले उसके मासूम बेटे की मौत हो गई है, परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अस्पताल के बाहर बेटे का शव लेने आए सुशील ने कहा कि उसके बेटे को कई मौकों पर शिक्षकों ने पीटा था और चोरी का भी आरोप लगाया था। उन्हों लोगों ने उसकी जान ली है। हालांकि यह जांच का विषय है।