Bihar Board BSEB 10th Result 2019: बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा का रिजल्ट बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा के लिए सभी मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है और बोर्ड द्वारा अगले हफ्ते में रिजल्ट ऑनलाइन पब्लिश होने की बात कही गई है। बता दें कि रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://biharboardonline.bihar.gov.in. पर जारी किया जाएगा।
10वीं की परीक्षा फरवरी में हुई थीः बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित होने के एक हफ्ते बाद ही 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने की पूरी उम्मीद है। बता दें कि 10वीं कक्षा की परीक्षा 26 फरवरी को खत्म हुई थी। गौरतलब है कि हाल ही में 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। इस परीक्षा में 76 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है।
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
ऐसे चेक करें रिजल्टः 10वीं की परीक्षा दिए छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा। छात्रों के सुविधा के लिए नीचे दिए गए निर्देश पर रिजल्ट चेक करें।
चरण 1. आधिकारिक बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं
https://biharboardonline.bihar.gov.in.
चरण 2. उस लिंक पर क्लिक करें जो बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम लिंक दिखाता है।
चरण 3: अगले पृष्ठ पर आवश्यक विवरण दर्ज करें।
चरण 4: अपना परिणाम सबमिट करें और रिजल्ट देखें।
चरण 5. डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए रखें।
12वीं कक्षा में लड़कियों का शानदार प्रदर्शनः बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है। परीक्षा में लड़कियों ने आर्ट्स और साइंस स्ट्रीम में शानदार प्रदर्शन किया। बता दें कि इस बार 12वीं कक्षा में 79.76 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। पिछले वर्ष यह संख्या 52.71 प्रतिशत ही थी।
