बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार (9 अगस्त, 2022) को कहा कि उनकी कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे एक दिन पहले बताया गया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अब एक दिन बाद ही उन्होंने खुद इस बात की घोषणा की है कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बता दें कि बिहार की राजनीति में इस वक्त उथल-पुथल मची हुई है।

इस बीच राज्य में आगे क्या समीकरण बनते हैं और नीतीश कुमार किसके साथ गठबंधन करते हैं, इसकी वैधता के निर्धारण में विजय कुमार सिन्हा अहम भूमिका निभाएंगे।

बीजेपी विधायक सिन्हा ने खुद ट्विटर पर पोस्ट कर कहा कि सोमवार को उनके टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जबकि एक दिन पहले उनका टेस्ट पॉजिटिव था। हालांकि, उनकी इतनी तेजी से हुई रिकवरी को लेकर लोगों ने आश्चर्य जाहिर किया और ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

बता दें कि सोमवार रात को एक अन्य बीजेपी नेता राम नारायण मंडल की अध्यक्षता में विधानसभा की आचार समिति के सदस्यों ने सिन्हा से मुलाकात कर एक रिपोर्ट पेश की।

उधर, मंडल ने गोपनीयता का हवाला देते हुए रिपोर्ट के बारे में विवरण देने से इनकार कर दिया। वहीं, पार्टी सूत्रों ने कहा कि यह रिपोर्ट पिछले साल मार्च की एक घटना से संबंधित थी, जब विपक्षी राजद विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को उनकी कुर्सी पर बंधक बना लिया था और फिर पुलिस को बुलाया गया था।

सूत्रों ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को बताया कि रिपोर्ट में उन 18 विधायकों के बारे में बताया गया है, जिनके नाम ज्ञात नहीं थे। विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों में अध्यक्ष की सलाह पर संबंधित विधायकों को नोटिस जारी किया जाता है और आगे की कार्रवाई का फैसला भी वही करते हैं। इतना ही नही स्पीकर जवाब को संतोषजनक या अन्यथा के आधार पर अयोग्य घोषित करने का आदेश भी दे सकते हैं।

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं जिसमें से भारतीय जनता पार्टी के पास 77, जेडीयू के पास 45, राष्ट्रीय जनता दल के पास 79 सीटें और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 19, जबकि जीतन राम मांझी के हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के पास 4 सीटें हैं।