Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Phase 2 Voting LIVE Updates: बिहार चुनाव में आज अंतिम चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। 122 सीटों पर कई प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है। 14 नवंबर को बिहार चुनाव के परिणाम आने वाले हैं। पहले चरण की बंपर वोटिंग के बाद दूसरे चरण में जबरदस्त उत्साह की उम्मीद है।

बिहार चुनाव के पहले चरण में 65.8 फीसदी मतदान हुआ था, उस वोटिंग से सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, ऐसे में अब दूसरे चरण में भी रिकॉर्ड टूटने के आसार हैं। दूसरे चरण में सीमांचल बेल्ट को काफी अहम माना जा रहा है। यहां मुस्लिम बहुल सीटें मौजूद हैं और कई फैक्टर अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। बिहार चुनाव की वोटिंग की हर खबर जानने के लिए जनसत्ता के लाइव ब्लॉग के साथ जुड़ जाइए-

Live Updates
07:33 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: पप्पू यादव का SIR पर सवाल

बिहार विधानसभा चुनाव पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "SIR में 69 लाख वोट काटे गए, फिर मतदान कैसे बढ़ सकता है। मतदान कम हुआ है...एक बड़े बदलाव की तरफ बिहार है।

07:32 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: कई दिग्गजों का होगा फैसला

दूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है। पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद, कांग्रेस नेता अजीत शर्मा और अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं।

07:31 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: महागठबंधन पर मंत्री अशोक चौधरी का निशाना

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, "मतदाता हमारे पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और बिहार के विकास को ताकत दें... पहले चरण के चुनाव में ही हमने INDI गठबंधन को बहुत पीछे छोड़ दिया है। दूसरे चरण में और अच्छी स्थिति होगी

07:31 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, "मैं मतदाताओं से अपील करता हूँ कि 2005 से पहले और बाद की स्थिति का मूल्यांकन करके वोट दें। अपने बच्चों का भविष्य के निर्माण के लिए NDA को जिताएं.

07:30 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: वोटिंग के बाद संजय जायसवाल ने क्या कहा?

भाजपा नेता संजय जायसवाल ने कहा, "सभी से अनुरोध है कि दूसरे चरण में 75% से ऊपर मतदान अवश्य करें। आपका मतदान बिहार के गरीबों को मुफ्त अनाज देता है। मुफ्त इलाज की व्यवस्था देता है।

07:29 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: संजय जायसवाल ने की वोटिंग

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने बिहार के बेतिया में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने सभी से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने को कहा है।

07:27 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: पहले चरण में टूटे सारे रिकॉर्ड

बिहार चुनाव के पहले चरण में 65.8 फीसदी मतदान हुआ था, उस वोटिंग से सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, ऐसे में अब दूसरे चरण में भी रिकॉर्ड टूटने के आसार हैं।

07:26 (IST) 11 Nov 2025

Bihar Election Phase 2 Voting LIVE:122 सीटों पर वोटिंग शुरू

बिहार चुनाव में आज अंतिम चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। 122 सीटों पर कई प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है।