बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 69.12% वोट डाले गए। राज्य के अररिया जिले में 70.62%, अरवल में 63.88%, औरंगाबाद में 65.47%, बांका में 70.75%, जहानाबाद में 65.39%, भागलपुर में 67.75%, गया में 68.78%, जमुई में 69.72%, कैमूर में 68.57% कटिहार में 79.10%, किशनगंज में 78.16% मधुबनी में 63.80%, नवादा में 57.86%, पश्चिमी चंपारण में 71.38%, पूर्णिया में 76.45%, रोहतास में 62.62%, शिवहर में 68.80%, सीतामढ़ी में 67.21% और सुपौल में 72.82% वोट डाले गए।
इन VIPs की प्रतिष्ठा दांव पर
दूसरे चरण की 122 सीटों पर 1302 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हुई। इनमें नीतीश सरकार के कई मंत्री – सुपौल से विजेंद्र प्रसाद यादव, चकाई से सुमित कुमार सिंह, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, अमरपुर से जयंत राज, छातापुर से नीरज कुमार बबलू, बेतिया से रेणु देवी, धमदाहा से लेशी सिंह, हरसिद्धि से कृष्णानंदन पासवान और चैनपुर से जमा खान शामिल हैं।
बात अगर महागठबंधन की करें तो पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और राजद के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कटिहार की कदवा सीट से विधायक शकील अहमद, सीपीआई माले विधायक दल के नेता महबूब आलम भी सीटों पर भी इसी चरण में वोट डाले गए।
Bihar Chunav LIVE: किशनगंज में सबसे ज्यादा 76.26% वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5:00 बजे तक किशनगंज में 76.26% वोटिंग हुई। यह पूरे राज्य में सबसे ज्यादा है। किशनगंज जिले के बहादुरगंज में 72.54%, किशनगंज में 78.52%, कोचाधामन में 75.95% और ठाकुरगंज विधानसभा में 77.98% वोट डाले गए।
Bihar Chunav LIVE: 5:00 बजे तक 67.14% वोट डाले गए
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5:00 बजे तक 67.14% वोट डाले गए। राज्य के अररिया जिले में 67.79%, अरवल में 63.06%, औरंगाबाद में 64.48%, बांका में 68.91%, जहानाबाद में 64.36%, भागलपुर में 66.03%, गया में 67.50%, जमुई में 67.81%, केमूर में 67.22% कटिहार में 75.23%, किशनगंज में 76.26% मधुबनी में 61.79%, नवादा में 57.11%, पश्चिमी चंपारण में 69.02%, पूर्णिया में 73.79%, रोहतास में 60.69%, शिवहर में 67.31%, सीतामढ़ी में 65.29% और सुपौल में 70.69% वोट डाले गए।
तेजस्वी ने कतार में लगे मतदाताओं से बिना वोट डाले नहीं लौटने की अपील
तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुई ‘‘रिकॉर्ड मतदान’’ ने यह संदेश दे दिया है कि राज्य की जनता को ‘‘नतीजा’’ चाहिए, ‘‘जुमला’’ नहीं। राजद नेता यादव ने आरोप लगाया कि कुछ स्थानों पर प्रशासन मतदान की रफ्तार धीमी कर सकता है, लेकिन उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे कतार में लगे रहें और वोट डाले बिना कतार छोड़कर वापस नहीं लौटें।
Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: बिहार की जनता एनडीए को आशीर्वाद दे रही है- तरुण चुघ
भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा कि- बिहार की जनता का जनादेश स्पष्ट है, वे यहां रंगदारी, जंगल राज, ठगी और माफियाराज को अनुमति नहीं देंगे... जनता खुलकर एनडीए को आशीर्वाद दे रही है... राहुल गांधी जानते हैं कि वह इस चुनाव में हार रहे हैं और यह उनकी 19वीं हार होगी।
Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: बिहार की जनता एनडीए को आशीर्वाद दे रही है- तरुण चुघ
भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा कि- बिहार की जनता का जनादेश स्पष्ट है, वे यहां रंगदारी, जंगल राज, ठगी और माफियाराज को अनुमति नहीं देंगे... जनता खुलकर एनडीए को आशीर्वाद दे रही है... राहुल गांधी जानते हैं कि वह इस चुनाव में हार रहे हैं और यह उनकी 19वीं हार होगी।
Bihar Chunav LIVE: दोपहर तीन बजे तक 60.40% वोटिंग
बिहार बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3:00 तक 60.40% वोट डाले जा चुके हैं। राज्य के अररिया जिले में 59.80%, अरवल जिले में 58.26%, औरंगाबाद में 60.59%, बांका में 63.03%, भागलपुर में 58.37%, गया में 62.74%, जहानाबाद में 58.72%, जमुई में 63.33%, कैमूर में 62.26%, कटिहार में 63.80%, किशनगंज में 66.10%, मधुबनी में 55.53%, नवादा में 53.17%, पश्चिमी चंपारण में 61.99%, पूर्णिया में 64.22%, पूर्वी चंपारण में 61.92%, रोहतास में 55.92%, शिवहर में 61.85%, सीतामढ़ी में 58.32% और सुपौल में 62.06% वोट डाले जा चुके है।
Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: दूसरे चरण में 80 कैंडिडेट जीत रहे हैं - जीतन राम मांझी
पहले चरण के चुनाव में 65% मतदान हुआ था... हमें उम्मीद है कि दूसरे चरण में भी मतदान लगभग 65-66% से कम नहीं होगा... 122 में से करीब 80 एनडीए उम्मीदवार जीतेंगे।
Bihar Chunav LIVE: एनडीए रिकॉर्ड तोड़ बहुमत की तरफ बढ़ रहा है- संजय झा
संजय झा ने दावा किया कि NDA 'रिकॉर्ड तोड़ बहुमत' की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्ष के कार्यकाल के बावजूद कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है। इसके विपरीत जनता में सरकार के पक्ष में सकारात्मक माहौल और मजबूत समर्थन की लहर है।"
Bihar Chunav LIVE: महुआ में मैं नंबर 1 - तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने कहा कि महिलाएं बड़ी संख्या में वोट कर रही हैं। सरकार में बदलाव होगा। महुआ में मैं खुद को नंबर वन पर देखता हूं।
Bihar Chunav LIVE: दोपहर 1:00 तक 47.62% वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव की दूसरे चरण में दोपहर 1:00 तक 47.62% वोट डाले जा चुके हैं। राज्य के अररिया जिले में 46.87%, अरवल 47.11%, बांका में 50.07%, औरंगाबाद में 49.45%, भागलपुर में 45.09%, गया में 50.95%, जहानाबाद में 46.07%, जमुई में 50.91%, कैमूर में 49.89%, किशनगंज में 51.86%, मधुबनी में 43.39%, नवादा में 43.45%, पश्चिमी चंपारण में 48.91%, पूर्णिया में 49.63%, पूर्वी चंपारण में 48.01%, रोहतास में 45.19%, शिवहर में 48.23%, सीतामढ़ी में 45.28% और सुपौल में 48.22% मतदान हो चुका है।
नवादा में मतदान केंद्र के पास विभिन्न दलों के समर्थकों के बीच झड़प
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के मतदान के दौरान मंगलवार को नवादा जिले के वारिसलीगंज क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के पास विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हुई।
Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: एनडीए विकसित बिहार बनाएगा- अश्विनी कुमार चौबे
भाजपा नेता अश्विनी कुमार चौबे ने कहा - "...जेपी का नया बिहार, विकसित बिहार का सपना साकार होगा, इसमें कोई संदेह नहीं है। एनडीए के लिए समर्थन बढ़ रहा है..."
Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: किन मुद्दों पर वोट कर रहा बिहार का वोटर?
सुपौल में वोटिंग की लाइन में लगे एक युवा ने कहा - मैं एक ऐसी सरकार चाहता हूँ जो युवाओं की बात सुने, हमारी चिंताओं का समाधान करे और हमारे भविष्य के बारे में सोचे। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएँ स्वास्थ्य, शिक्षा और रोज़गार हैं। हम उस सरकार का समर्थन करेंगे जो इन मुद्दों पर काम करेगी, और हम उनका समर्थन नहीं करेंगे जो ऐसा नहीं करतीं...
Bihar Chunav LIVE: जय प्रकाश नारायण ने लोगों से की वोट डालने की अपील
पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा, "हम वोट डालकर लोकतंत्र के महापर्व में भाग ले रहे हैं। हम सभी मतदाताओं से अपील करते हैं कि वे बड़ी संख्या में घरों से निकलकर मतदान करें और अपनी भागीदारी से लोकतंत्र को मजबूत करें। यह हमारा विनम्र अनुरोध है..."
Bihar Chunav LIVE: सुबह 11 बजे तक 31.38% वोट डाले गए
बिहार चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11:00 बजे तक 31.38% वोट डाले जा चुके हैं। राज्य के अररिया में 31.88%, अरवल में 31.07%, औरंगाबाद में 32.88%, बांका में 32.91%, भागलपुर में 29.08%, गया में 34.07%, जहानाबाद में 30.36%, जमुई में 33.69%, कैमूर में 31.98%, किशनगंज में 34.74%, मधुबनी में 28.66%, नवादा में 29.02%, पूर्वी चंपारण 32.39%, पूर्णिया में 32.94%, पूर्वी चंपारण में 31.16%, रोहतास में 29.80% शिवहर में 31.58%, सीतामढ़ी में 29.81% और सुपौल में 31.68% वोट डाले जा चुके हैं।
Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: देश की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है- राजेश राम
वोट डालने के लिए ई-रिक्शा से पहुंंचे बिहार में कांंग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा -
देश की अर्थव्यवस्था डीज़ल-पेट्रोल पर निर्भर है। डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से देश की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है। हर कोई आवागमन के लिए वाहनों का इस्तेमाल करता है। लेकिन ई-रिक्शा जैसे छोटे परिवहन साधनों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इससे प्रदूषण पर भी लगाम लगेगी...
Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: पहले चरण से भी ज्यादा वोट डाले जा रहे हैं- पीके
प्रशांंत किशोर ने कहा - स्लो वोटिंग नहीं हो रही है। इस बार पहले चरण से भी ज्यादा वोट डाले जा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि आज मतदान 65% को पार कर जाएगा, जो एक नया रिकॉर्ड बनाएगा। यह वोट बदलाव लाने और युवाओं के लिए शिक्षा और रोज़गार सुनिश्चित करने के लिए है। उम्मीद है कि 14 नवंबर के बाद बिहार के किसी भी युवा को 10,000-14,000 रुपये कमाने के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। लोग भारी संख्या में मतदान कर रहे हैं।
Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: ई-रिक्शा से वोट डालने पहुंचे बिहार कांग्रेस अध्यक्ष
बिहार में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राजेश राम ई-रिक्शा से वोट डालने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनके परिवार के लोग मौजूद थे।
Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: मोदी सरकार में बिहार को चार गुना मिला- जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा - मैं लोगों से अपील करता हूं कि जिस तरह उन्होंने पहले चरण में वोट दिया था, उसी तरह इस बार भी एनडीए के पक्ष में ज़्यादा वोट करें। क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है... नरेंद्र मोदी ने 'पूर्वोदय' की कल्पना की है, जिसमें बिहार भी शामिल है। यहां जो भी आवंटन मिलना था, हमें उसका चार गुना मिला है... इससे अच्छी सरकार कोई नहीं है..."
बिहार चुनाव LIVE: महागठबंधन जीतेगा - राजद
RJD सांसद मनोज झा ने कहा- प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, यूपी के सीएम और अनगिनत अन्य मंत्रियों ने बिहार में पिच को बदलने की पूरी कोशिश की ताकि कोई भी नौकरियों, पलायन या सामाजिक सुरक्षा पर चर्चा न कर सके। लेकिन बिहार अपनी पिच से दूर नहीं गया है... यह पिच 14 नवंबर को और मजबूत होगी, और 18 नवंबर को जो भी होगा वह होगा।
Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा हुए नाराज
भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा ने द्वितीय चरण के मतदान पर कहा, "जनता से मेरी एक ही अपील है जो मैं शुरूआत से ही कर रहा हूं कि 20 साल की सरकार को जनता ने देखा। कोई काम नहीं हुआ, शिक्षा नहीं है, स्वास्थ्य नहीं है और रोजगार नहीं है।
Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: JDU सांसद संजय झा ने क्या बोला?
JDU सांसद संजय झा ने द्वितीय चरण के मतदान पर कहा, "आज अंतिम चरण का चुनाव है। लोग देख रहे हैं कि मतदाताओं में कितना उत्साह है वोट डालने के लिए , जो सबसे अच्छी बात है। बिहार में सुशासन, शांति और विकास के लिए बड़ी संख्या में लोग निकल रहे हैं
बिहार चुनाव में सुबह 9 बजे तक तेज मतदान देखने को मिला है। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 14.55 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।
Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: सतीश चंद्र दुबे ने क्या कहा
केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने #biharelection2025 के दूसरे चरण के मतदान पर कहा, "...NDA गठबंधन को वोट डल रहे हैं... 100% NDA और डबल इंजन की सरकार स्थापित होने जा रही है
Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: दिल्ली ब्लास्ट पर बोले जायसवाल
दिल्ली ब्लास्ट पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "ये घटना बहुत दुखद है। मुझे लगता है कि इस तरह की घटना को अंजाम देकर पूरे देश के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मैं विपक्ष के नेताओं से अपील करूंगा कि आतंकवाद के खिलाफ खुलकर बोलिए। क्यों नहीं आप बोलते हैं खुलकर? राहुल गांधी जी की क्या मजबूरी है?
Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: पप्पू यादव का SIR पर सवाल
बिहार विधानसभा चुनाव पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "SIR में 69 लाख वोट काटे गए, फिर मतदान कैसे बढ़ सकता है। मतदान कम हुआ है...एक बड़े बदलाव की तरफ बिहार है।
Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: कई दिग्गजों का होगा फैसला
दूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है। पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद, कांग्रेस नेता अजीत शर्मा और अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं।
Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: महागठबंधन पर मंत्री अशोक चौधरी का निशाना
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, "मतदाता हमारे पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और बिहार के विकास को ताकत दें... पहले चरण के चुनाव में ही हमने INDI गठबंधन को बहुत पीछे छोड़ दिया है। दूसरे चरण में और अच्छी स्थिति होगी
Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान
बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, "मैं मतदाताओं से अपील करता हूँ कि 2005 से पहले और बाद की स्थिति का मूल्यांकन करके वोट दें। अपने बच्चों का भविष्य के निर्माण के लिए NDA को जिताएं.
Bihar Election Phase 2 Voting LIVE: वोटिंग के बाद संजय जायसवाल ने क्या कहा?
भाजपा नेता संजय जायसवाल ने कहा, "सभी से अनुरोध है कि दूसरे चरण में 75% से ऊपर मतदान अवश्य करें। आपका मतदान बिहार के गरीबों को मुफ्त अनाज देता है। मुफ्त इलाज की व्यवस्था देता है।
