भोपाल के जिला प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बलात्कार के दो आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चला दिया। शम्सुद्दीन उर्फ साद और साहिल खान पर आरोप है कि उन्होंने फरहान अली नाम के एक शख्स के साथ मिलकर कॉलेज की छात्राओं के साथ बलात्कार किया, उन्हें ब्लैकमेल किया और उनका धर्म परिवर्तन कराने की भी कोशिश की।
गोविंदपुर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट रवीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घरों को गिराए जाने की यह करवाई नियमों के मुताबिक की गई।
बुलडोजर की यह कार्रवाई रायसिन रोड के अर्जुन नगर इलाके में हुई और साद और साहिल खान के घरों को प्रशासन की मौजूदगी में सुबह 5 बजे बुलडोजर चला कर गिरा दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।
अवैध अतिक्रमण को बनाया निशाना
श्रीवास्तव ने कहा कि इस दौरान सरकारी जमीन पर जो अवैध अतिक्रमण किया गया था उसे निशाना बनाया गया। प्रशासन ने घरों को गिराए जाने की तैयारी शुक्रवार शाम को ही कर ली थी और घरों के चारों ओर बैरिकेड्स लगा दिए थे। प्रशासन ने इस संबंध में आरोपियों के परिवारों को नोटिस दे दिया था। मामले में अदालत में कार्रवाई चल रही है।
सपा विधायक इकबाल महमूद की जमीन पर चला बुलडोजर
अदालत के आदेश पर की गई कार्रवाई
प्रशासन ने बताया कि बुलडोजर की यह कार्रवाई गोविंदपुरा तहसील कोर्ट के द्वारा 19 अगस्त को जारी किए गए आदेश के मुताबिक की गई है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि यह निर्माण सरकारी जमीन पर अवैध रूप से किए गए थे।
इस मामले में 25 अप्रैल को FIR दर्ज की गई थी जब एक प्राइवेट कॉलेज की कुछ छात्राओं ने छह लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे।