स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पौत्र 27 वर्षीय अभितेज सिंह की रविवार (29 मई) को रामपुर बुशहर जिले के निकट मंगलाड़ में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि लॉरेन्स स्कूल, सनावर के छात्र रहे अभितेज सिंह स्पीति में कजा से मोटरसाइकिल पर अपने घर लौट रहे थे। उनके पीछे उनके दो मित्र गुरपाल सिंह और अभितेज एक कार में आ रहे थे। गीली सड़क पर मोटरसाइकिल फिसल गई।

उन्होंने कहा कि अभितेज के सिर और पसली में गंभीर चोटें आईं और उन्हें रामपुर में एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई। मोहाली निवासी उनके पिता अभय संधु ने बताया कि अभितेज उनका इकलौता बेटा था। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया और उनका अंतिम संस्कार सोमवार (30 मई) को  मोहाली में किया जाएगा।