राल्फ एलेक्स अराकल 

बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्दी ही एक नई उड़ान भरने जा रहा है। जल्दी ही यह एक वेडिंग डेस्टिनेशन बनेगा। बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने फैसला किया है कि केंपागौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश का पहला एयरपोर्ट बनाया जाएगा जो अपने परिसर में विश्व-स्तरीय एरिना कंसर्ट की मेजबानी करेगा।

9 हजार लोग ठहर सकेंगे इस एरिना मेंः वर्तमान योजना के मुताबिक इस एरिना में 9000 लोगों को ठहराया जा सकेगा और इसमें शादी समारोह के साथ-साथ म्यूजिक कंसर्ट्स, अवॉर्ड शोज, प्रदर्शनियां और सभाओं का भी आयोजन किया जा सकेगा। एयरपोर्ट अधिकारियों ने पुष्टि की है कि बेंगलुरु में मनोरंजन कार्यक्रमों की बढ़ती मांग के लिए प्रस्तावित एरिना को 6.3 एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा।

सुविधाओं की विशाल रेंज होगीः इस प्रोजेक्ट को कम लागत में पूरा करने का प्रस्ताव है। इसके लिए नए बने साउथ एक्सेस रोड से लगी हुई जमीन आवंटित की जाएगी। एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक, ‘बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के बीएलआर एयरपोर्ट को नए भारत और अपने आप में एक डेस्टिनेशन बनाने के विजन को ध्यान में रखते हुए इसमें सुविधाओं की विशाल रेंज रखी जाएगी जिससे यात्रियों और पर्यटकों दोनों का मनोरंजन होगा।’

समय सीमा और बजट पर जानकारी नहींः हालांकि, जब इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम ने इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की तय समय सीमा की पुष्टि करने के लिए संपर्क किया तो एक बीआईएएल प्रवक्ता ने कहा, ‘चूंकि यह प्रोजेक्ट शुरुआती स्टेज में है इसलिए हम सही समय सीमा और बजट की जानकारी शेयर नहीं कर सकते।’बता दें आईटी इंडस्ट्री का हब होने के चलते बेंगलुरू का इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के सबसे बिजी एयरपोर्ट्स में से एक है।