कर्नाटक के एक मंत्री के निजी सहायक सहित तीन लोगों को 12वीं कक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स के रसायन शास्त्र का प्रश्नपत्र दस दिन के भीतर दो बार लीक होने के चार दिन बाद यह गिरफ्तारी हुई है। प्रश्नपत्र लीक होने से 1.74 लाख से ज्यादा छात्रों को परेशानी हुई और इससे अभिभावक और छात्र दोनों ही बहुत नाराज हैं।

सीआइडी की उप महानिरीक्षक सोनिया नारंग ने कहा कि मेडिकल शिक्षा मंत्री शरण प्रकाश आर पाटिल के पीए सहित तीन लोगों को 12वीं कक्षा का रसायनशास्त्र का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान ओबलाराजू, मंजूनाथ और रुद्रप्पा के रूप में हुई है। नारंग ने कहा कि ओबलाराजू सरकारी कर्मचारी है और मंत्री का पीए है। रुद्रप्पा पीडब्ल्यूडी में कार्यालय प्रबंधक के पद पर है। मंजूनाथ पीटी शिक्षक है और कैम्ब्रिज कालेज में कार्यरत है, वह एक एलआइसी एजंट भी है।

प्रश्नपत्र लीक होने के चलते दो बार परीक्षा रद्द होने से छात्रों का विरोध हिंसक हो गया और उन्होंने पथराव कर प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन विभाग के भवन की खिड़कियां तोड़ दीं। कर्नाटक में दो जगहों पर प्रश्नपत्र लीक हुए हैं।