Happy Valentine’s Day 2019 : बॉलीवुड मूवी ‘जब वी मेट’ का एक सीन आपको याद होगा, जिसमें शाहिद कपूर अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड का फोटो जला देते हैं। इस बार वेलेंटाइन-डे पर ऐसा ही ऑफर बेंगलुरु के एक कैफे ने भी दिया है। उनका कहना है कि जो भी उनके कैफे में आकर अपने ‘एक्स’ का फोटो जलाएगा, उसे फ्री में मिठाई खिलाई जाएगी।
ऐसा है अनोखा ऑफर : अगर आप अपने एक्स को जहरीले सांप से ज्यादा खतरनाक मानते हैं या उससे कॉकरोच से ज्यादा नफरत करते हैं तो बेंगलुरु के इस कैफे में आइए और उनके मुताबिक करते हैं तो आपको मिठाई फ्री मिलेगी। बेंगलुरु के कोरमंगला स्थित राउंड कैफे ने ऑफर दिया कि जो भी मेहमान अपने एक्स का फोटो उनके सामने जलाता है, उसे मिठाई फ्री खिलाएंगे। कैफे ने अपने इस यूनीक ऑफर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, ‘‘अगर इस वेलेंटाइन-डे पर आप अपने रोमांच को दूसरे लेवल तक ले जाना चाहते हैं तो हम आपके लिए यह गेम लेकर आए हैं। अगर आप वेलेंटाइन-डे पर अपने एक्स का फोटो जलाते हैं तो मिठाई फ्री मिलेगी।’’

अमेरिका में भी ऐसा ऑफर : बेंगलुरु के कैफे का ऑफर इंस्टाग्राम के साथ-साथ ट्विटर पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि, इस तरह का ऑफर अमेरिका में काफी पॉपुलर हो रहा है। यहां मशहूर रेस्तरां चेन हूटर्स ने ऑफर दिया है कि अगर आप अपने एक्स को भूलने का वादा करते हैं तो आपको 10 बोनलेस चिकन दिए जाएंगे। ऑफर के तहत आप अपने एक्स का फोटो जला, दफना या टुकड़े-टुकड़े कर सकते हैं।