बंगाल से काम की तलाश में केरल पहुंचा एक कामगार ने प्रदेश सरकार की लॉटरी योजना में एक करोड़ रुपए जीत लिया है। वह तीन दिन पहले ही यहां (केरल) आया था। पुलिस ने बताया, पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के लक्ष्मीपुर के रहने वाले मुफिजुल रहाना शेख ने 4 मार्च जिस दिन वह केरल पहुंचा, को वेल्लीमाडाकुन्नु के पास एक विक्रेता से 50 रुपए में ‘करुणा’ लॉटरी टिकट खरीदा था। अगले दिन (5 मार्च) को जब ड्रा निकाला गया तो उसने एक करोड़ रुपए का इनाम जीत लिया।

मंगलवार (8 मार्च) को वह पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपनी सुरक्षा के लिए कहा क्योंकि उसे डर था कि कहीं उसके साथी उसपर हमला करके उसका लॉटरी टिकट न छीन लें। इसके बाद पुलिस उसे एक बैंक ले गई जहां उसने अपना अकाउंट खोला और टिकट जमा कर दिया।