पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के तहत चौथे चरण के मतदान के दौरान भाजपा प्रत्याशी रूपा गांगुली पर एफआईआर दर्ज की गई। रूपा गांगुली पर आरोप है कि उन्होंने हावड़ा में मतदान केंद्र के बाहर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता को थप्पड़ मारा। उनके खिलाफ टीएमसी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रूपा इसी सीट से टीएमसी उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला के सामने चुनाव लड़ रही हैं।
FIR registered against BJP candidate Roopa Ganguly after scuffle with TMC worker at a polling booth in Howrah #WestBengal
— ANI (@ANI_news) April 25, 2016
रूपा गांगुली ने मारपीट के आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि जब वे मतदान के दौरान मिलीं शिकायतों के बारे में पता करने गईं तो उन्हें धक्का दिया गया। मतदान के दौरान रूपा ने एक भाजपा कार्यकर्ता की बाइक के जरिए मतदान केंद्रों का दौरा किया। रूपा और तृणमूल कार्यकर्ता के बीच झगड़े का वीडियो भी सामने आया है। इसमें वह एक महिला कार्यकर्ता के साथ उलझती हुई नजर आ रही हैं।
WATCH: BJP Leader Rupa Ganguly pushes a TMC worker outside a polling booth in Howrah #WestBengalPollshttps://t.co/epcCtkCc4d
— ANI (@ANI_news) April 25, 2016