पश्चिम बंगाल बीजेपी नेता अरिंदम भट्टाचार्य का कहना है कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। नेता ने शुक्रवार को ये दावा किया। भट्टाचार्य ने दावा किया,” तृणमूल को ये एहसास हो गया है कि राज्य के लोग अब उसे नहीं चाहते हैं। इसलिए टीएमसी भय का माहौल पैदा करना चाहती है और इस तरीके के हथकंडे आजमा रही है। दीवार पर पेंट कर और पोस्टर के जरिए धमकाने का काम किया जा रहा है। मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पिछले महीने भी मुझे इसी तरह की धमकी मिली थी।”

भट्टाचार्य को धमकी मिलना एक ऐसे वक्त में शुरू हुआ है जब पिछले ही महीने उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी। बता दें कि भट्टाचार्य शांतिपुर विधानसभा से विधायक हैं और उन्होंने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली थी।

अरिंदम भट्टाचार्य ने कहा कि मीडिया ने उनको धमकी मिलने की खबरों को दिखाया था लेकिन पुलिस ने इस मामले में कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, “इस तरह असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दिया जा रहा है।” ताजा मामले में अरिंदम भट्टाचार्य को शांतिपुर से सात दिन के भीतर चले जाने को कहा गया है।


भट्टाचार्य ने कहा कि वे इस तरह की धमकियों से डरते नहीं हैं। उन्होंने कहा, “मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं।” नेता ने कहा, “मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं। और कहीं जाने वाला नहीं हूं। ये जिसने भी किया है उसे शर्म आनी चाहिए।बीते समय में राज्य के दो विधायकों की पहली ही हत्या की जा चुकी है। लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर रही है।”

भट्टाचार्य ने कहा कि इस तरह हथकंडे काम आने वाले नहीं हैं। मैं यहा रुकूंगा। लोगों ने तय किया है कि वे बीजेपी को वोट करेंगे। पार्टी चुनाव में 200 से ऊपर सीट जीतेगी। पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा किया जाएगा।