दिल्ली में नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग के अंदर बने यंग इंडियन का ऑफिस सील किए जाने के बाद हंगामा मच गया है। प्रवर्तन निदेशालय के इस कदम से कांग्रेस बेहद नाराज है और बुधवार (3 अगस्त, 2022) को पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर अपना विरोध भी जताया। अब लखनऊ स्थित नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग को लेकर बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस इमारत में बीयर की दुकान चल रही है।
इंडिया टीवी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नेशनल हेराल्ड हाउस की इमारत में बीयर की दुकान खुली है। इस इमारत को नेहरू मंजिल भी कहा जाता है, जिसमें एजेएल का भी ऑफिस है, जो बंद पड़ा है, लेकिन बीयर शॉप से लेकर हार्डवेयर तक की दुकान इस इमारत में चल रही है।
इमारत में मौजूद एक शख्स ने बताया कि उन्होंने आरोही बिल्डर से यहां एक दुकान खरीदी थी। करीब 15 साल पहले उन्होंने 12 लाख रुपए में ये दुकान खरीदी थी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों से खाली करवाई जा रही थीं अब 6-7 रजिस्टर्ड मालिक हैं बाकी सब दुकानें खाली करवा ली गई हैं।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि लखनऊ स्थित एजेएल कार्यालय में 1999 से अखबार का प्रकाशन बंद है। लखनऊ के कैसरबाग इलाके से पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1938 में नेशनल हेराल्ड अखबार की शुरुआत की थी। पहले इस जगह पर एक मिशनरी स्कूल था, जिसे पहले किराये पर लिया और फिर इस जमीन को खरीदा गया था। आजादी के बाद यहां नेशनल हेराल्ड, नवजीवन और कौमी आवाज अखबार भी निकाले गए जो बाद में बंद हो गए।
यंग इंडियन के दफ्तर को सील किए जाने के बाद से कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा का आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ता एक विशेष परिवार को बचाने के लिए यह पूरा ड्रामा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए एक समान है। पात्रा ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस ने कुछ गलत नहीं किया तो वो डर क्यों रहे हैं।