तेलंगाना में बीजेपी के विधायक टी राजा ने सिंह लोध ने कहा है कि अगर राज्य में बीफ पर बैन नहीं लगा तो टीआरएस सरकार और ‘बीफ खाने वालों’ का अस्तित्व खत्म कर दिया जाएगा। हिंदू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने उन बूचड़खानों को भी जला देने की धमकी दी, जहां कथित तौर पर गैरकानूनी ढंग से गायों को काटा जा रहा है। एमएलए के मुताबिक, या तो इन्हें बंद किया जाए या वे ऐसा कर देंगे। राजा सिंह ने कहा, ‘अकबरुद्दीन ओवैसी हों या ओवैसुद्दीन औवेसी या एमआईएम और टीआरएस सरकार, मैं उन्हें बीफ खाना बंद करने के लिए कह रहा हूं। यह भी कह रहा हूं कि वे बूचड़खानों को बंद कर दें वर्ना आने वाले वक्त में सरकार और बीफ खाने वालों का अस्तित्व मिट जाएगा।’
राजा सिंह ने कहा, ‘एक तरफ हमारे सीएम (के चंद्रशेखर राव) गायों और बछड़ों की पूजा करते हैं, वहीं बतौर मंत्री वे बूचड़खानों का उद्घाटन भी करते हैं। मैं सीएम से दरख्वास्त करता हूं कि वे सभी गैरकानूनी बूचड़खानों और सरकारी बूचड़खानों में अवैध ढंग से हो रही गोकशी पर रोक लगाए। अगर ऐसा होने से नहीं रोका गया तो हम इन बूचड़खानों में आग लगा देंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सभी बीजेपी शासित राज्यों में गोहत्या पर बैन लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हालांकि, राजा सिंह ने इस बात पर निराशा जताई कि गोवा में बीजेपी सरकार होने के बावजूद वहां गोहत्या पर बैन नहीं है। उन्होंने इसे शर्मनाक बताया।
BJP एमएलए की धमकी के बाद उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने कहा- नहीं होने देंगे Beef Festival