पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में एक नाबालिग नौकरानी के साथ छोटी-सी बात पर हमला करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के कालचीनी ब्लॉक के ज्वाइंट बीडीओ (ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर) अंशुमान दत्त की पत्नी शुभ्रा पर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा है। आरोप के मुताबिक खागड़ाबाड़ी इलाके में बुधवार की सुबह उन्होंने अपने यहां काम करने वाली नौकरानी का सिर्फ इस बात पर सिर फोड़ दिया कि वह देर से उठी थी।

आसपास रहने वालों के मुताबिक बीडीओ के घर में अक्सर नाबालिग लड़कियों को को काम करते देखा गया है। हमले की आरोपी शुभ्रा खुद पेशे से स्वास्थ्य कर्मी है। हमले की शिकार नाबालिग विराज मणि का कहना है कि वह अपने मामा-मामी के साथ रहती थी। उन्हीं ने बीडीओ के यहां काम के लिए भेजा था। उसके मुताबिक आधा घंटा देर से उठने उसके सिर पर संडसी (बर्तन पकड़ने का औजार) से हमला कर दिया गया। इस हमले से उसका सिर फट गया और तेजी से खून बहने लगा। इसके बाद वह घबराई और चिल्लाकर बाहर भागी।

घर में पिटाई के बाद पड़ोसी उसे कूचबिहार स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी महिला शुभ्रा को हिरासत में ले लिया। हालांकि महिला ने कहा कि पड़ोसियों ने उस पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि बच्ची को घर में प्यार से रखा जाता है तब तो किसी पड़ोसी की नजर नहीं पड़ती, जब पिटाई हुई तो सभी आ जाते हैं।