अध्ययन-अध्यापन के माध्यम (एमओआई) के मुद्दे पर आंदोलन की अगुवाई करने वाले संघ से संबद्ध संगठन भारतीय भाषा सुरक्षा मंच ने राजनीति में और पैर फैलाते हुए दो अक्तूबर को अपनी खुद की पार्टी के गठन का फैसला लिया है। उनकी पार्टी आगामी गोवा विधानसभा चुनाव मेंं उतरेगी।
संघ की गोवा इकाई के पूर्व प्रमुख सुभाष वेलिंगकर के नेतृत्व वाला यह संगठन दो अक्तूबर को पार्टी के गठन की तैयारी कर रहा है। 16 सितंबर को होने वाली ‘‘महत्वपूर्ण बैठक’’ में पार्टी की रूपरेखा तय की जाएगी। बीबीएसएम के नेता अरविंद भातिकर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हम 2017 के चुनाव में उतरेंगे। राज्य और जनता से जुड़े सभी मुद्दों को एजेंडा में शामिल किया जाएगा। इस बाबत 16 सितंबर को बैठक की जाएगी।’
संघ के गोवा प्रमुख पद से वेलिंगकर के हटने के बाद यह पहली बार है कि बीबीएसएम के नेता उनसे मुलाकात करेंंगे। वेलिंगकर इस संगठन के समन्वयक भी हैं। पद से हटने के बाद उन्होंने संघ गोवा प्रांत का गठन किया था। बीबीएसएम ने गोवा के प्राथमिक स्कूलों में क्षेत्रीय भाषाओं को अध्ययन-अध्यापन का माध्यम बनाने और अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को मिलने वाले अनुदान पर रोक लगाने की मांग को लेकर आंदोलन खड़ा किया है। इस मुद्दे पर राज्य की भाजपा नीत सरकार और संगठन के बीच बीते कई महीनों से विवाद चल रहा है।