Bathnaha Assembly Election Result 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक बथनाहा विधानसभा सीट भी काफी चर्चित है। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से अपने मौजूदा विधायक अनिल कुमार राम पर ही भरोसा जताया है। वहीं कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवार को टक्कर देते हुए इंजीनियर नवीन कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया।

पार्टीउम्मीदवारविजेता
बीजेपीअनिल कुमार राम
कांग्रेसइंजीनियर नवीन कुमार

बथनाहा विधानसभा चुनाव परिणाम 2020

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बथनाहा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार ने जीत दर्ज की थी। अनिल कुमार को 92648 वोट मिले थे। कांग्रेसी उम्मीदवार संजय राम 45830 वोट लाकर दूसरे नंबर पर रहे थे। वही, आरएलएसपी कैंडिडेट चंद्रिका पासवान को 15322 वोटों से संतोष करना पड़ा था।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
अनिल कुमारभारतीय जनता पार्टी (BJP)92,648विजेता46,818
संजय रामकांग्रेस (INC)45,830उपविजेता
चंद्रिका पासवानराष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP)15,322तीसरा

एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में बथनाहा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनकर राम ने जीत हासिल की थी। दिनकर राम ने कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र राम को 51768 वोटों के मार्जिन से करारी शिकस्त दी थी। दिनकर राम को कुल 74763 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सुरेंद्र राम को 54597 वोट मिले थे। नोटा तीसरे नंबर पर रहा था।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
दिनकर रामभारतीय जनता पार्टी (BJP)74,763विजेता51,768
सुरेंद्र रामकांग्रेस (INC)54,597उपविजेता
(NOTA)NOTAतीसरा

2010 बथनाहा विधानसभा चुनाव परिणाम

2010 में हुआ विधानसभा चुनाव भी काफी दिलचस्प रहा था। बथनाहा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट दिनकर राम ने जीत हासिल की थी। दिनकर राम ने लोक जनशक्ति पार्टी की उम्मीदवार ललिता देवी को 18708 वोटों से हराया था। दिनकर राम को कुल 49181 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहीं ललिता देवी को 35889 वोट मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार संजय राम को महज 8631 वोटों से संतोष करना पड़ा था।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
दिनकर रामभारतीय जनता पार्टी (BJP)49,181विजेता+18,708
ललिता देवीलोक जनशक्ति पार्टी (LJP)35,889उपविजेता
संजय राम कांग्रेस (INC)8,631तीसरा