Barachatti Assembly Election Result 2025: बाराचट्टी विधानसभा सीट पर कुछ देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। इस सीट पर मुख्य मुकाबला हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर (HAMS) की ज्योति देवी और राजद की तनुश्री कुमारी के बीच है। जन सुराज ने बारा चट्टी विधानसभा सीट पर हेमंत कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है। HAMS की ज्योति देवी इस सीट की मौजूदा विधायक हैं।

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1ज्योति देवीHAMS
2तनुश्री कुमारीराजद
3हेमंत कुमारजन सुराज

बाराचट्टी विधानसभा चुनाव परिणाम 2020

बाराचट्टी विधानसभा सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में (HAMS) की ज्योति देवी ने राजद की समता देवी को हराया था। इस चुनाव में ज्योति देवी को 72,491 वोट मिले जबकि राजद की समता देवी को 66,173 वोटों से संतोष करना पड़ा। यहां तीसरे नंंबर पर लोजपा की रेणुका देवी रहीं, उन्हें 11,244 मत प्राप्त हुए।

Bihar Election Results Live | Bihar All Seats Election Results Live

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1ज्योति देवीHAMS72,491
2समता देवीराजद66,173
3रेणुकालोजपा11,244

बाराचट्टी विधानसभा चुनाव परिणाम 2015

साल 2015 में बाराचट्टी विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में राजद की समता देवी ने 70,909 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की। बाराचट्टी विधानसभा चुनाव 2015 में समता देवी ने लोजपा की सुधा देवी (51,783 वोट) को चुनाव हराया। इस चुनाव में जदयू महागठबंधन में शामिल थी। इस चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी हरेंद्र प्रसाद (7,999 वोट) तीसरे नंबर पर रहे।

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1समता देवीराजद70,909
2सुधा देवीलोजपा51,783
3हरेंद्र प्रसादबीएसपी7,999

बाराचट्टी विधानसभा चुनाव परिणाम 2010

बाराचट्टी में साल 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में ज्योति देवी जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। उन्होंने इस चुनाव में राजद की समता देवी को बड़े अंतर से हराया। ज्योति देवी को इस चुनाव में 57,550 वोट और समता देवी को 33,804 वोट मिले थे।

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1ज्योति देवीजदयू57,550
2समता देवीराजद33,804