बेंगलुरु में एक बड़ा सड़क हादसा होने से टला है। यहां के हेब्बल फ्लाईओवर पर मंगलवार को जाम लगा हुआ था, इसी दौरान एक वोल्वो बस ने अपने खड़े कई बाइकर्स और कई चार पहिया वाहनों को टक्कर मार दी। वीडियो देखने से ऐसा नहीं लगता कि बस ड्राइवर ने जानबूझकर जाम में फंसे वाहनों में टक्कर मारी हो। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बस की स्पीड बेहद कम मालूम पड़ती है।
वीडियो देखने पर ऐसा लग रहा है कि ड्राइवर खुद नहीं समझ पा रहा कहां गलती हुई है और उसकी बस ने आगे खड़े बाइकर्स को रौंद दिया और चार पहिया वाहनों में टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है।
इस घटना को लेकर द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि हादसे में एक बाइक राइडर गंभीर रूप से घायल हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बस की टक्कर से छह वाहन डैमेज हुए, जिनमें दो चार पहिया वाहन हैं। इस हादसे में किसी की मौत की खबर नहीं है।
वोल्वो बस हादसे का वीडियो हो रहा वायरल
रिपोर्ट में बताया गया है कि यह हादसा सोमवार सुबह 9.47 बजे और 9.50 बजे के बीच हेब्बल फ्लाई ओवर पर हुआ। जिस वोल्वो बस ने फ्लाईओवर पर वाहनों को टक्कर मारी, वह Kempegowda International Airport से यात्रियों को लेकर होसुर सरजापुरा रोड लेआउट की तरफ जा रही थी।
यूपी के इटावा में भीषण सड़क हादसा, कार की टक्कर से एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी बस, 7 की मौत और 45 घायल
इंटरनेट पर वायरल हो रही दो मिनट बीस सेकेंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हादसे के वक्त ड्राइवर समझ नहीं पाता है कि आखिर गलती कहां हो रही है। वह बस बेहद धीमी गति से चला रहा था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बस लगातार अपने सामने आने वाले वाहनों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ती जा रही है, वह तभी रुके जब एक कार उसके सामने हॉरिजॉन्टली टर्न हो गई।
रिपोर्ट में बताया गया है कि हादसे के तुरंत बाद बस के ड्राइवर और कंडेक्टर वहां से भागे नहीं, उन्होंने घायल बाइक सवार को देखा। इस हादसे की वास्तविक वजह क्या है यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय पुलिस ने हादसे को लेकर केस दर्ज कर लिया है।