Bakrid Rekha Gupta Sarkar: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने बकरीद के त्योहार को लेकर विशेष एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने कहा है कि बकरीद पर गाय और ऊंट की कुर्बानी की अनुमति नहीं है और अगर कोई ऐसा करता है तो इसे अपराध माना जाएगा। दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने इस संबंध में दिल्ली सरकार की ओर से जारी की एडवाइजरी की कॉपी को X पर पोस्ट किया है।
विशेष एडवाइजरी के मुताबिक, सरकार ने कहा है कि कुर्बानी केवल निर्धारित स्लॉटर हाउस में ही की जानी चाहिए, इसके अलावा कहीं और कुर्बानी होती है तो उसे गैर कानूनी माना जाएगा। एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी की अनुमति नहीं होगी और पुलिस को अवैध कुर्बानी करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
AAP नेता सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को ACB ने किया तलब
बताना जरूरी होगा कि इस्लाम धर्म में बकरीद का पर्व काफी खास होता है। इसे ईद उल-अज़हा के नाम से भी जानते हैं। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, 12वें महीने जु अल-हज्जा की 10वीं तारीख को ईद उल-अज़हा का पर्व मनाया जाता है। इस साल ज़ु अल-हज्जा महीना 30 दिन का है। इसलिए इस साल बकरीद 7 जून 2025 को मनाई जाएगी।
कपिल मिश्रा ने कहा है कि पशु क्रूरता कानूनों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। दिल्ली सरकार ने सड़कों, गलियों या सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी पर रोक लगा दी है।
1 नवंबर से दिल्ली में सिर्फ इन वाहनों को मिलेगी एंट्री
शाही इमाम ने की थी अपील
जामा मस्जिद के शाही इमाम ने बुधवार को मुस्लिम समुदाय से खुले इलाकों या सड़कों पर जानवरों की कुर्बानी देने से बचने की अपील की थी। नायब शाही इमाम सैयद शाबान बुखारी द्वारा जारी एक बयान में लोगों को बकरीद के त्योहार के दौरान अपने इलाकों में साफ-सफाई रखने करने की सलाह दी गई।
इमाम ने कहा, ”जिस तरह होली और दिवाली जैसे त्योहार पूरे भारत में सम्मान के साथ मनाए जाते हैं, उसी तरह ईद-उल-अज़हा भी सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाया जाना चाहिए।” इमाम ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को त्योहार के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को लेकर सचेत रहना चाहिए।
नायब शाही इमाम सैयद शाबान बुखारी ने कहा था कि किसी भी काम से दूसरे लोगों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। इसलिए, कुर्बानी घरों या निर्धारित बाड़ों में ही की जानी चाहिए – सड़कों या खुली जगहों पर नहीं।
यह भी पढ़ें- मुफ्त का राशन खाने वाले सरकारी कर्मचारियों पर एक्शन लेगी रेखा गुप्ता सरकार