उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के मिर्ची खुर्द गांव में संत रविदास मंदिर में आगजनी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से दो को हिरासत में लिया गया है। उप जिलाधिकारी सदर प्रशांत नायक ने संवाददाताओं को बताया कि चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के मिर्ची खुर्द गांव में संत रविदास की मूर्ति रखी थी। रात के समय उस मूर्ति और छप्पर को जला दिया गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है।

5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस उपाधीक्षक (सदर) अशोक मिश्र ने बताया कि इस मामले में कुछ ग्रामीणों की तहरीर पर गांव के ही रहने वाले राजेश, आदित्य, रवींद्र, जानकी और मुन्ना नामक व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आईपीसी और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मंदिर में संत रविदास की नई प्रतिमा स्थापित की जा रही है। उन्होंने बताया कि गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस की तैनाती की गई है। फिलहाल, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और स्थिति नियंत्रण में है।

सोशल मीडिया पर भी आया वीडियो

पुलिस ने कहा कि मंदिर के अंदर संत रविदास की मूर्ति आग में क्षतिग्रस्त हो गई और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी झोपड़ी में लगी आग को बुझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझा दी। सीओ सदर अशोक मिश्रा के मुताबिक, इस घटना के पीछ एक शराबी है, जिसे पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी। क्षेत्र में किसी भी तरह को कोई तनाव नहीं है। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में एक पुलिस टीम तैनात कर दी गई है। एसडीएन सदर प्रशांत नायक ने गांव में डेरा जाल रखा है। उन्होंने कहा कि मिर्ची गांव में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हुई, लेकिन यहां के लोग समझदार हैं, स्थिति सामान्य है। तहरीर मिल चुकी है, जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी।