क्राइम ब्रांच ने बाहुबली अतीक अहमद के गुर्गे बली पंडित को हिरासत में ले लिया है। उमेश पाल हत्याकांड में उसकी भूमिका को लेकर एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें बली पंडित भी नजर आया था। शाइस्ता परवीन के वीडियो में ढाई लाख का इनामी शूटर साबिर भी दिखाई दे रहा था। यह वीडियो उमेश पाल हत्याकांड से 5 दिन पहले का है। उमेश पाल की हत्या को 17 दिन बीत गए हैं, लेकिन इस वारदात को अंजाम देने वाले शूटरों तक पुलिस पहुंच नहीं पाई है।

शाइस्ता परवीन पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित

प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया है। यहां धूमनगंज थाने के प्रभारी राजेश कुमार मौर्या ने बताया कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर शुक्रवार को 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है। उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की 24 फरवरी को गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद उमेश की पत्नी की तहरीर पर धूमनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

प्राथमिकी में माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और पत्नी शाइस्ता परवीन एवं अन्य के खिलाफ हत्या और साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। इससे पहले अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांच शूटरों पर ढाई-ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

अतीक के बेटे असद की तलाश कर रही पुलिस

24 फरवरी को प्रयागराज के सुलेमसराय इलाके में उमेश पाल की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। वह राजू पाल मर्डर केस में गवाह थे। उमेश पाल पर गोलियां चलाने वाले दो शूटरों की पहचान हो गई थी, जो पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। बाकी आरोपियों का कुछ पता नहीं चल सका है। अतीक का बेटा असद अहमद भी इनमें शामिल है, जो फरार है। चर्चा है कि वह बहराइच के रास्ते नेपाल भाग गया है।