Baisi Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बायसी सीट काफी अहम मानी जाती है। इस सीट पर आरजेडी ने अब्दुस सुबहान को उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला बीजेपी के विनोद कुमार से होना है।

पिछले विधानसभा चुनाव (2020) में इस सीट से एआईएमआईएम (ओवैसी की पार्टी) के सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने जीत हासिल की थी। उन्हें 68,416 वोट मिले थे। दूसरे स्थान पर बीजेपी के विनोद कुमार रहे, जिन्हें 52,043 वोट मिले थे।

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी?

2020 बिहार चुनाव के नतीजे

उम्मीदवारपार्टीनतीजेवोटवोट प्रतिशत (%)
सैयद रुकनुद्दीन अहमदएआईएमआईएम (AIMIM)जीते68,41638.27
विनोद कुमारबीजेपी (BJP)दूसरे स्थान पर52,04329.11
अब्दुस सुबहानआरजेडी (RJD)तीसरे स्थान पर38,25421.40

2015 बिहार चुनाव के नतीजे

2015 के चुनाव में आरजेडी के अब्दुस सुबहान ने यह सीट जीती थी। उन्हें 67,022 वोट मिले थे। उस समय दूसरे पायदान पर बीजेपी के विनोद कुमार रहे, जिन्हें 28,282 वोट हासिल हुए थे।

उम्मीदवारपार्टीनतीजेवोटवोट प्रतिशत (%)
अब्दुस सुबहानआरजेडी (RJD)जीते67,02241.55
विनोद कुमारनिर्दलीयदूसरे स्थान पर28,28217.53
सैयद रुकनुद्दीन अहमदजेएपीएल (JAPL)तीसरे स्थान पर21,40413.27

2010 बिहार चुनाव के नतीजे

2010 के चुनाव में बीजेपी के संतोष कुमार ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 39,939 वोट मिले थे, जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस के नसर अहमद रहे, जिन्हें 30,689 वोट मिले थे।

उम्मीदवारपार्टीनतीजेवोटवोट प्रतिशत (%)
संतोष कुमारबीजेपी (BJP)जीते39,93932.58
नसर अहमदकांग्रेस (INC)दूसरे स्थान पर30,68925.03
अब्दुस सुभानआरजेडी (RJD)तीसरे स्थान पर27,26322.24

2005 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सैयद रुकनुद्दीन ने जीत हासिल की थी। उन्हें 30,153 वोट मिले थे। दूसरे स्थान पर आरजेडी के अब्दुस सुबहान रहे, जिन्हें 26,042 वोट प्राप्त हुए थे।

अगर जातीय समीकरण की बात करें, तो इस सीट पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इनके अलावा कोईरी, यादव, रविदास और अन्य पिछड़ी जातियों की भी अच्छी-खासी मौजूदगी है।

Bihar Election Commission Result 2025 LIVE: यहां जानें चुनाव आयोग की वेबसाइट पर कौन चल रहा आगे