बहराइच में हुई हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की मां को न्याय की उम्मीद नहीं है। रामगोपाल मिश्रा की मां ने कहा है कि हमें एनकाउंटर से न्याय नहीं मिला है। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार रामगोपाल की मां ने कहा कि हमें इंसाफ चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हमें न्याय नहीं मिलेगा तो हम विधानसभा जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। रामगोपाल की मां ने कहा कि पुलिस ने इंसाफ नहीं दिया है।
हमारे साथ इंसाफ नहीं हो रहा है- रामगोपाल की पत्नी
बता दें कि गुरुवार को रामगोपाल की हत्या के आरोपी सरफराज और तालीम का पुलिस एनकाउंटर किया गया था। इस दौरान दोनों के पैर में गोली लगी थी और अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि रामगोपाल के परिजन एनकाउंटर से खुश नहीं हैं। रामगोपाल की पत्नी रोली मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़े जरूर है लेकिन उनके पैर में गोली मारी गई है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ इंसाफ नहीं हो रहा है और हमें न्याय चाहिए।
बता दें कि दो दिन पहले ही राम गोपाल के परिजनों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की थी और न्याय का भरोसा दिलाया था। इस बीच बहराइच कांड में पकड़े गए 6 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा है।
रामगोपाल के घर पर बैरीकेडिंग
पुलिस ने रामगोपाल के घर पर बैरीकेडिंग कर रास्ता रोक दिया है। बाहरी शख्स के आने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि परिवार घर ही में पोस्टर लगाकर प्रदर्शन कर रहा है। आज जुमे की नमाज भी है, ऐसे में भारी पुलिसबलों की तैनाती की गई है। लोगों के आईडी कार्ड भी चेक किए जा रहे हैं। महाराजगंज कस्बे के कई इलाकों में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं।
जानकारी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। प्रशासन वीडियो फुटेज के माध्यम से उपद्रवियों की तलाश कर रहा है। जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट है। पुलिस ने जिन दो आरोपियों का एनकाउंटर किया है, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। आरोपी सरफराज के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरफराज के भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इसका नाम अभी उजागर नहीं किया गया है।