उत्तर प्रदेश के बागपत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बागपत के छपरौली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का एक छात्र आठवीं कक्षा में पढ़ता है। वह सोमवार सुबह देसी तमंचा लेकर स्कूल पहुंच गया। छात्र अपने स्कूल बैग में तमंचा लेकर पहुंचा था और उसे निकाल कर बच्चों को दिखा रहा था। इसी दौरान इसकी खबर टीचरों को लगी तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद तुरंत टीचरों ने उसके तमंचे को अपने पास रख लिया और पुलिस को सूचना दी गई है। इसके अलावा छात्र के घर वालों को भी इस घटना की जानकारी दी गई।
पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना मामला
छात्र 12 बोर का तमंचा लेकर स्कूल पहुंचा था। जब पुलिस स्कूल पहुंची तो टीचरों ने तमंचे को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने छात्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस ने छात्र के पिता से भी पूछताछ की है। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
आरोपी छात्र 12 साल का बताया जा रहा है। पुलिस छात्र को लेकर उसके घर पहुंची। इस दौरान पता चला कि काफी समय से उसके घर पर तमंचा रखा हुआ था, जिसे वह उठाकर स्कूल ले गया था। पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसका किसी छात्र से झगड़ा नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
तमंचा धोते हुए महिला का वीडियो वायरल
इससे पहले एक महिला का वीडियो वायरल हुआ, जो कई सारे तमंचे को धो रही थी। ये मामला मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का है। वायरल वीडियो के आधार पर ही पुलिस ने एक अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां देसी कट्टे बनते थे। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। वायरल वीडियो में महिला कपड़े धोने वाले ब्रश से हथियारों को साफ करती हुई दिख रही थी। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामला दर्ज किया और अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया और हथियार बनाने का सामान भी जब्त किया।
इस फैक्ट्री को एक ही परिवार के सदस्य मिलकर चला रहे थे। देसी कट्टे को धोने वाली महिला भी इसी फैक्ट्री में काम करती थी। पुलिस ने एक 315 बोर का कट्टा, एक 32 बोर का कट्टा सहित कई हथियार और उसे बनाने वाले सामान बरामद किए।