KBC 11 (कौन बनेगा करोड़पति) में 1 करोड़ रुपए जीतने वाली बबीता ताड़े को चुनाव आयोग ने भी बड़ा तोहफा दिया है। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बबीता को अमरावती जिले का ब्रैंड एंबैस्डर बनाया है। यह फैसला निर्वाचन आयोग के ‘व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी’ (SVEEP) के तहत लिया गया। बता दें कि SVEEP चुनाव आयोग का मुख्य कार्यक्रम है, जिसका मकसद लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है।
केबीसी में एक करोड़ रुपए जीत सुर्खियों में आई थीं बबीता: बता दें कि बबीता ताड़े अमरावती के अंजनगांव सुरजी गांव में रहती हैं और सरकारी स्कूल में मिड-डे मील बनाने का काम करती हैं। पिछले महीने क्विज गेम शो केबीसी-11 में एक करोड़ रुपए जीतकर वह सुर्खियों में आई थीं।
National Hindi News LIVE News 03 October 2019: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस वजह से चुनाव आयोग ने सौंपी जिम्मेदारी: लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के मकसद से बबीता ताड़े को अमरावती जिले का ब्रैंड एंबैस्डर बनाया गया है। अमरावती जिला परिषद की सीईओ मनीषा खत्री ने यह जानकारी दी।
बबीता ने कही यह बात: चुनाव आयोग की ब्रैंड एंबैस्डर बनने के बाद बबीता ने कहा, ‘‘सभी को वोट डालना चाहिए, क्योंकि यह हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। मैं खासतौर पर गांवों के लोगों से जुड़ने की कोशिश करूंगी, जिससे वे ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालें और अपने लोकतंत्र के अधिकार का इस्तेमाल करें।’’
राज्य में 21 अक्टूबर को होंगे विधानसभा चुनाव: बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे। ऐसे में चुनाव आयोग कई तरह के इनिशिएटिव कर रहा है, जिसमें फर्स्ट टाइम वोटर्स, हैंडिकैप्ट लोग, सीनियर सिटिजंस व महिलाओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा सके।
इन इलाकों पर ज्यादा फोकस: सीईओ मनीषा खत्री ने बताया कि चुनाव आयोग का फोकस उन इलाकों पर ज्यादा है, जहां पिछली बार वोटिंग पर्सेंटेज काफी कम था। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र ने हमें देश व राज्य के लिए सरकार चुनने का अधिकार दिया है। ऐसे में लोगों को मतदान जरूर करना चाहिए।

