उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में संतान प्राप्ति का लालच देकर महिलाओं को ब्लैकमेल करके उनका यौन शोषण करने वाले आरोपी बाबा का आखिरकार भांडा फूट ही गया। बाराबंकी पुलिस ने बाबा राम शंकर तिवारी उर्फ परमानन्द को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। 64 वर्षीय बाबा परमानंद महाराज के साथ ही उसके समर्थक और सहयोगी अरविंद कुमार पाठक को भी गिरफ्तार किया गया है । दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। परमानंद तीन आपराधिक मामलों में पुलिस का वांटेड था। उस पर धोखाधड़ी, रेप की कोशिश, हत्या की कोशिश और आईटी एक्ट के आरोप हैं। उस पर ब्लैकमेलिंग के आरोप भी हैं।

बाराबंकी के एसपी अब्दुल हामिद ने बताया कि परमानंद के खिलाफ पुलिस ने पहला मामला 12 मई को उसके वीडियो के वायरल होने के बाद दर्ज किया था। वीडियों में वह महिलाओं का यौन शोषण करते हुए नजर आ रहा था। उसके बाद उसके खिलाफ दो और केस दर्ज हुए। एक अन्य केस दो दिन पहले ही दर्ज हुआ है, जिसमें महिला ने उस पर आश्रम में उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया था। महिला ने उस पर हत्या करने की कोशिश का आरोप भी लगाया था।

साथ ही एसपी ने बताया कि उसके बाद वह फरार हो गया। फरार होने के बाद परमानंद दो बार हाईकोर्ट गया और वहां पर गिरफ्तारी आदेश पर स्टे ऑर्डर की याचिका की। कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी। परमानंद के खिलाफ नौ और मामले दर्ज हैं, लेकिन वह जमानत पर रिहा हो गया था।