Dharmendra Yadav Prayagraj Mahakumbh 2025: आजमगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने सोमवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में डुबकी लगाई। बताना होगा कि प्रयागराज में महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा और इसमें अब तक 55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। देश भर के कई राज्यों से लोग लगातार प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर विपक्ष के नेताओं ने योगी आदित्यनाथ सरकार और रेलवे मंत्रालय पर बदइंतजामी के आरोप लगाए हैं।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख चेहरे धर्मेंद्र यादव ने महाकुंभ में स्नान के बाद न्यूज़ एजेंसी ANI के साथ बातचीत में कहा कि जब भी कुंभ, महाकुंभ या अर्ध कुंभ लगता है, वह यहां स्नान करने जरूर आते हैं। उन्होंने बताया कि 2001 में हुए महाकुंभ के बाद से अब तक जितने भी कुंभ हुए हैं, वह सभी में स्नान कर चुके हैं और आज उन्हें फिर से यहां आने का मौका मिला है।

अखिलेश यादव ने इंतजामों को लेकर खड़े किए सवाल

पिछले कुछ दिनों में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच इंतजामों को लेकर सवाल खड़े किए हैं। अखिलेश यादव ने कहा था कि जितनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंच रहे हैं, ऐसे में कुंभ मेले का समय बढ़ाया जाना चाहिए।

सैम पित्रोदा ने अब ऐसा क्या कहा कि भड़की बीजेपी, सुधांशु त्रिवेदी बोले- ये गलवान के शहीदों का अपमान

अखिलेश ने कहा था कि राज्य सरकार जानबूझकर कम गिनती दिखा रही है। मेले की असफलता के पीछे उनकी अपनी कमियां-ख़ामियां हैं, जिससे देश और दुनिया में उत्तर प्रदेश की छवि को बहुत ठेस पहुंची है। अखिलेश ने कहा था कि मेले के खराब इंतज़ाम और बीसों किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर होने की वजह से लाखों-करोड़ों बड़े-बुजुर्ग यहां नहीं आ पाए। इसके अलावा प्रयागराज के लाखों स्थानीय लोग भी जाम और मेहमानों की वजह से स्नान नहीं कर पाये।

नई दिल्ली स्टेशन पर 26 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट पर रोक, भगदड़ के बाद बड़ा फैसला

सीएम योगी ने दिया था जवाब

इसके जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कुछ लोग नकारात्मकता फैला रहे हैं और ये वही लोग हैं जो हमेशा वीआईपी कल्चर में जीवन जीते हैं। उन्होने कहा था कि ऐसे लोग लगातार सनातन के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।

प्रयागराज में जुटी जबरदस्त भीड़

बीते कुछ दिनों में महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के चलते कई जगहों पर जबरदस्त जाम लगा है, ट्रेनें फुल हैं। रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं लेकिन इसके बावजूद कई जगहों पर प्लेटफॉर्म पर लोगों की भारी भीड़ दिख रही है।

दिल्ली CM की रेस में कौन से नाम चल रहे आगे, यहां क्लिक कर जानिए।