Aurangzeb Controversy: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और अपनी जनता पार्टी के मुखिया स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर से विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी के विधायक अबु आजमी के औरंगजेब वाले बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि औरंगजेब बहुत हिंसक और सबसे बुरा बादशाह था, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह भले ही बुरा था, लेकिन वह नाथूराम गोडसे से बेहतर था।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं यह कहना चाहता हूं कि आज भारतीय जनता पार्टी के नेता इस देश में नफरत का बीज बो रहे हैं। जिसके नाते हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं और जो लोग यह कहते हैं कि औरंगजेब बहुत ही हिंसक थे और उनको सबसे खराब बादशाह माना गया। मैं कहना चाहता हूं कि हो सकता है कि वह खराब रहे हों, लेकिन नाथूराम गोडसे से बेहतर थे। क्योंकि नाथूराम गोडसे ने तो इस देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की थी। हम समझते हैं जो लोग दूसरों पर उंगली उठाते हैं उन्हें पहले खुद के दामन पर झांक कर देखना चाहिए। उसके बाद ही दूसरों पर उंगली उठाने की कोशिश करनी चाहिए।

आवारा पशुओं पर काबू किया जाना चाहिए- स्वामी प्रसाद मौर्य

अपनी जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “किसानों को लाभकारी मूल्य दिया जाना चाहिए, विनियमित समर्थन मूल्य घोषित किया जाना चाहिए और फसलों की सुरक्षा के लिए आवारा पशुओं पर काबू किया जाना चाहिए। इसके अलावा हम सभी के लिए समान शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक राष्ट्र, एक शिक्षा की मांग करते हैं। सरकार की महंगी शिक्षा नीतियां ग्रामीण, गरीब, मजदूर और किसानों के बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रही हैं।” स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि सरकारी संस्थान पूंजीपतियों को बेचे जा रहे हैं। आरक्षण को कमजोर किया जा रहा है। संविधान में बदलाव की कोशिशें हो रही हैं।

औरंगजेब की तारीफ करने वाले अबु आजमी के समर्थन में अखिलेश

बसपा ने अंबेडकर के मिशन से खुद को दूर कर लिया- मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का पतन सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि उसने डॉ. अंबेडकर के मिशन और कांशीराम की सामाजिक क्रांति से खुद को दूर कर लिया। इसीलिए मैंने सभी मिशन से जुड़े कार्यकर्ताओं को एक मंच पर लाने के लिए अपनी जनता पार्टी की स्थापना की। अपनी जनता पार्टी का स्थापना दिवस 15 मार्च को कांशीराम की जयंती पर है। ‘औरंगजेब ने मंदिर बनवाए’ बोलने वाले सपा नेता अबू आजमी पर केस दर्ज