अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल गुरुवार (9 मई) को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया। इस दौरान उसने जेल में सही व्यवहार न होने की शिकायत की। साथ ही, कहा कि मेरे साथ चिड़ियाघर के बंदर की तरह व्यवहार किया जा रहा है। वहीं, जेल में मुझे उबला हुआ खाना परोसा गया, जिससे उसका वजन 16 किलो कम हो गया। सीबीआई के स्पेशल जज अरविंद कुमार ने अदालत में पेश होने के लिए शुक्रवार (10 मई) को तिहाड़ जेल के अधिकारियों को समन जारी किया।
क्या कहा मिशेल नेः मिशेल ने कहा कि मैंने जेल अधिकारियों से यूरोपीय नाश्ते की मांग की थी, जिसे नामंजूर कर दिया गया। उसने कहा कि मेरे साथ ‘चिड़ियाघर में रहने वाले एक बंदर की तरह’ व्यवहार किया गया। वहीं, मिशेल ने जेल में खुले में कैदियों के शौच करने की शिकायत भी की। उसने कहा कि उसे भी ऐसा ही करने के लिए कहा गया।
National Hindi News, 10 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
अंतरिम जमानत भी की गई खारिजः क्रिश्चियन मिशेल ने कहा कि जब उसने अपने परिजनों के संग ईस्टर मनाने के लिए सात दिन की अंतरिम जमानत की अपील की तो उसकी अपील को स्पेशल सीबीआई जज द्वारा खारिज कर दिया गया।
कौन है क्रिश्चियन मिशेलः क्रिश्चियन मिशेल अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में मुख्य आरोपी है। मिशेल ने इस घोटाले में सलाहकार की भूमिका निभाई थी। उसे एंग्लो इटैलियन कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड की तरफ से यूपीए सरकार-1और भारतीय वायुसेना के साथ डील फाइनल कराने के लिए नियुक्त किया गया था। मिशेल पर आरोप है कि उनके द्वारा अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी की तरफ से भारत सरकार और वायु सेना के अधिकारियों को रिश्वत दी गई थी। इस सिलसिले में मिशेल ने बिचौलिये की भूमिका निभाई थी।