पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद पार्टी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने ममता सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंदू राष्ट्र की स्थापना होगी और पूरा भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पागल हो गई हैं। वो तिलमिला गई हैं और बौखला गई हैं। उन्हें अब समझ में आ गया है कि ये भारत है पाकिस्तान नहीं है। अब भारत की रक्षा के लिए हिंदू तैयार हो चुके हैं। बंगाल में भाजपा का शासन आएगा। बंगाल अखंड भारत का हिस्सा है जिसे सीएम ममता अलग करने का प्रयास कर रही थीं।’

इधर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में जल्द संशोधित सीएए कानून लागू किया जाएगा। भाजपा के बंगाल प्रभारी विजयवर्गीय ने शनिवार को उत्तरी 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में ये बयान दिया जहां ज्यादातर मतुआ समुदाय के लोग रहते हैं। हालांकि उन्होंने एनआरसी पर कुछ नहीं कहा।

उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल सरकार अगर सीएए का विरोध करती है, तब भी हम इसे लागू करेंगे। राज्य अगर इसका समर्थन करेगा तो अच्छा रहेगा।’ बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने हाल ही में राज्य का दौरा किया था और कहा था कि इस कानून को लागू करने के नियम बनाए जा रहे हैं। एनआरसी लागू करने के बारे में एक सवाल के जवाब में विजयवर्गीय ने कहा, ‘हम यहां सीएए लागू करने की बात कर रहे हैं।’

उल्लेखनीय है कि डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर ममता सरकार निशाने पर हैं। इस घटना में कथित संलिप्तता को लेकर दक्षिण 24 परगना जिले के विभिन्न हिस्सों से शनिवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही भाजपा नेता पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 15 हो गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को गिरफ्तार किए गए सभी आठ लोगों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें दंगे, लोक सेवक के कार्य में बाधा पहुंचाने और अन्य अपराध शामिल हैं। (एजेंसी इनपुट सहित)