गैंगस्टर अतीक अहमद को गुजरात से उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है। इसके चलते प्रयागराज की नैनी जेल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जेल के अंदर और बाहर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है और अतीक अहमद के लिए एक हाई-सिक्योरीटी बैरक तैयार की गई है।

अतीक को विशेष बैरक की सेल में रखा जाएगा इसलिए बैरक की सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं। अतीक की निगरानी के लिए खास कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा, अतीक के ऊपर 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी भी रखी जाएगी, ताकि उसकी हर मूवमेंट का पता चलता रहे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतीक अहमद को प्रयागराज की नैनी जेल में रखा जाएगा, जहां पर उसका एक बेटा वली अहमद भी कैद है। अतीक के आने से पहले रविवार (26 मार्च, 2023) को ही वली अहमद की बैरक बदल दी गई है। जेल के सूत्रों के मुताबिक, अतीक के बेटे की बैरक इसलिए बदली गई ताकि दोनों एक दूसरे से ना मिल सकें।

वहीं, अतीक अहमद ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मारने की योजना बनाई है और अदालत में पेशी सिर्फ एक बहाना है। कल पत्रकारों से बात करते हुए उसने कहा, “मैं उनकी योजना के बारे में जानता हूं … वे मेरी हत्या करना चाहते हैं।”

अतीक की मंगलवार को एमपी/एमएलए कोर्ट में पेशी है। अपहरण के एक मामले में 17 मार्च को सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब कल इस मामले में सजा पर फैसला होना है। जेल में रहते हुए एक रियल एस्टेट व्यवसायी के अपहरण की साजिश रचने के आरोप में अहमद को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गुजरात जेल भेजा गया था। वह जून 2019 से साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है। वहीं,बसपा विधायक राजू पाल की हत्या मामले के प्रमुख गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से अतीक अहमद का नाम फिर से सुर्खियों में आ गया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें नजर आ रहे शूटरों को अतीक ग्रुप का बताया गया। इनमें से कुछ की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो चुकी है। राजू पाल हत्या मामले में अतीक आरोपी है।