Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के आरोपी शूटर्स की जेल बदल दी गई है। तीनों शूटर्स को प्रतापगढ़ से चित्रकूट की जिला जेल में शिफ्ट किया गया। इसके पीछे प्रशासनिक वजह बताई गई है। तीनों को भारी सुरक्षा के बीच जेल से शिफ्ट किया गया है। तीनों आरोपियों की जेल ऐसे समय में शिफ्ट की गई है जब एक दिन पहले ही इनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिएप्रयागराज की सेशन कोर्ट में वर्चुअल पेशी हुई थी।

गोली मारकर हुई थी हत्या

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की इसी साल 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने तीनों शूटर लवलेश तिवारी अरुण मौर्य और सनी सिंह को मौके से गिरफ्तार किया था। इसका वीडियो भी सामने आया था। तीनों आरोपियों पर चार्ज फ्रेम करने के लिए 4 दिसंबर को प्रयागराज कोर्ट में सुनवाई की जाएगी।

गोपनीय तरीके से हुई शिफ्टिंग

तीनों शूटर्स की शिफ्टिंग गोपनीय तरीके से की गई है। इसके बारे में पहले किसी को जानकारी नहीं थी। सूत्रों के मुताबिक तीनों शूटर्स को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है।